Tuesday, November 11, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनShahrukh Khan: ‘पठान’ की सक्सेस के बीच किंग खान ने खरीदी नई...

Shahrukh Khan: ‘पठान’ की सक्सेस के बीच किंग खान ने खरीदी नई कार, कीमत जान रह जाएंगे दंग

Shahrukh Khan: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) की बेहतरीन सफलता का जश्न मना रहे हैं। इस बीच एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्मों पर भी काम शुरू कर दिया है। किंग खान की फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। ऐसे में अब किंग खान ने इस सफलता को एक बेहतरीन गिफ्ट के साथ एन्जॉय करने का फैसला किया है। दरअसल, शाहरुख खान ने अपने लिए एक नई कार खरीदी है और कार भी ऐसी जिसे पाने का सपना हर स्टार देखता है। एक्टर के इस कार की कीमत जानकर अच्छे-अच्छे लोगों के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

किंग खान ने खरीदी नई कार

दरअसल, हाल ही में किंग खान को उनकी नई कार के साथ स्पॉट किया गया है। आपको ये जानकर काफी हैरानी होगी कि शाहरुख खान ने रोल्स-रॉयस कलिनन (Rolls Royce Cullinan) ब्लैक बैज ली है, जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए बताई जाती है। कहा जाता है कि रोल्स-रॉयस कलिनन भारत में बिकने वाली सबसे महंगी एसयूवी है। इस कार की शोरूम कीमत 8.20 करोड़ बताई जाती है। वहीं इसकी कुल कीमत 10 करोड़ रुपए से भी अधिक है।

लग्जरी चीजों के शौकीन हैं किंग खान

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान के लग्जरी कलेक्शन ने लोगों के होश उड़ाए हो। इससे पहले एक्टर अपनी लग्जरी घड़ी को लेकर भी सुर्खियों में छाए हुए थे, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपए तक बताई गई थी। वहीं अब एक्टर अपनी नई कार को लेकर भी लाइमलाइट में छाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियोज जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसमें शाहरुख खान की इस कार को उनके घर मन्नत के अंदर ले जाते देखा जा सकता है।

- Advertisment -
Most Popular