टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर और ‘बिग बॉस’ फेम Ankit Gupta ने लग्जरी लैंड रेंज रोवर कार खरीदी है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने फैंस को अपनी चमचमाती कार का दीदार कराया. इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर करते हुए अंकित गुप्ता ने छोटे से कैप्शन के साथ अपनी खुशी जाहिर की।
अंकित गुप्ता ने खरीदी करोड़ों की कार
अंकित गुप्ता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एक्टर सफेद रंग की शानदार रेंज रोवर कार की बोनट को चूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस कार की कीमत करीब 2.4 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया, ‘घर में आपका स्वागत है!!!!!! मैं अपने दिल की गहराइयों से उन सभी को धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचने में मदद की (मेरे सभी प्रशंसक, दोस्त और परिवार)।’
View this post on Instagram
एक्टर अभिषेक कुमार और करण ग्रोवर भी दिखे साथ
‘उड़ारियां’ और ‘बिग बॉस 16’ से प्रसिद्धि पाने वाले एक्टर ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर भी कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उनके साथ फ्रेम में एक्टर अभिषेक कुमार और करण ग्रोवर पोज देते नजर आए. रेंज रोवर कार की कीमत की बात करें तो यह बाजार में 65 लाख से लेकर 2 करोड़ रुपए तक में उपलब्ध है।

अंकित गुप्ता का करियर
अंकित गुप्ता ने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 2012 में ‘बालिका वधू’ से की थी। इस शो में वह डॉ. अभिषेक कुमार के किरदार में नजर आए थे। इसके अलावा एक्टर ‘साड्डा हक’, ‘बेगूसराय’, ‘जुनूनियत’, ‘उडारियां’ और ‘बिग बॉस 16’ जैसे शो में नजर आ चुके हैं। इन दिनों अंकित गुप्ता ‘माटी से बंधी डोर’ में नजर आ रहे हैं।