Qatar Tournament : कतर में खेले जा रहे फुटबॉल का ये महाकुंभ शुरू से ही विवादों में रहा है। चाहे वो समलैंगिकता से जुड़े मसले हो या महिलाओं के कपड़े को लेकर सख्त कानून, ये ऐसे मुद्दे हैं जिसके कारण कई लोगों ने अपनी नाराजगी प्रोटेस्ट के जरिए जाहिर किया है। इसी बीच एक ऐसी ख़बर सामने आ रही है जो इन मुद्दों को और बल दे सकती है। दरअसल, कतर में अमेरिका के एक पत्रकार की मौत हो गई है। इस पत्रकार का नाम है ग्रांट वहल। ग्रांट वही पत्रकार हैं, जिन्होंने कुछ दिन पहले बताया था कि समलैंगिक समुदाय का समर्थन करने वाली शर्ट पहनने पर उन्हें कतर में हिरासत में ले लिया गया था।
कतर पर लगाए हत्या के आरोप
वाहल के भाई ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर इस बात की जानकारी दी। बताया कि ग्रांट वाहल शुक्रवार को अर्जेंटीना और नीदरलैंड का मैच कवर करने के दौरान स्टेडियम में गिर गए थे। जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। ग्रांट के भाई एरिक ने उनकी मौत के लिए कतर की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
इंस्टाग्राम पर पत्रकार के भाई ने किया पोस्ट
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में ग्रांट के भाई ने कहा, ‘मेरा नाम एरिक वाहल है। मैं सिएटल, वाशिंगटन में रहता हूं। मैं ग्रांट वाहल का भाई हूं और मैं समलैंगिक हूं। मेरे कारण ही उन्होंने विश्व कप के दौरान रेनबो शर्ट पहनी थी। मेरा भाई बिल्कुल स्वस्थ और फिट था। उसने मुझे बताया था कि उसे जान से मारने की धमकी मिली है। मुझे नहीं लगता कि मेरा भाई अभी मरा है, मुझे विश्वास है कि उसे मारा गया है और मैं मदद के लिए भीख मांगता हूं।’
U.S. Soccer Statement On The Passing Of Grant Wahl: pic.twitter.com/CBp1mCK1mQ
— U.S. Soccer (@ussoccer) December 10, 2022
अमेरिका की सॉकर टीम ने जाहिर किया दुख
अमेरिका के फुटबॉल कवर करने वाले पत्रकार की मौत पर वहां की सॉकर टीम ने भी दुख जाहिर किया है। एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि वो हमेशा फुटबॉल से जुड़ी अच्छी और रोचक स्टोरीज लाने के काम माहिर थे। ग्रांट ने सॉकर को अपनी जिंदगी का मकसद बना लिया था।