अमेरिका के नैशविले टेनेसी में एक निजी स्कूल में सोमवार को एक बड़ी हत्या का दृश्य देखने को मिला। खबर के मुताबिक इस घटना में तीन नाबालिग समेत सात लोगों की मौत हो गयी। फायरिंग में कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं। पुलिस के अनुसार हमलावर के पास एक पिस्तौल और कम से कम दो असॉल्ट राइफलें थी। अधिकारियों के मुताबिक इस वारदात के दौरान हमलावर भी मारा गया। आपको बता दें कि शूटिंग के समय स्कूल में लगभग 200 छात्र थे, जो नर्सरी से लेकर छठी कक्षा के थे।
स्कूलों में दहशत का माहौल
इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे अमेरिका में तहलका मचा दिया है। गौरतलब है कि अमेरिका जैसे महानगर में आए-दिन ऐसी हिंसक घटनाएं देखने को मिलती है। गोलीबारी की ऐसी दिल-दहला देने वाले मामले पिछले कुछ महीनों में अपने चरम पर है। वहीं ऐसी घटनाएं ज्यादातर स्कूलों से सामने आ रही है जो एक चिंता का विषय बन गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हमलावरों में एक महिला शूटर भी शामिल थी जिसकी उम्र 19 साल से भी कम बताई जा रही है। पुलिस ने हादसे का शिकार हुए मृत बच्चों और अन्य लोगों के शव को कब्जे में कर लिया। बताया जा रहा है कि क्रिश्चियन स्कूल में हुई इस घटना में 3 बच्चे, 3 वयस्क और 1 संदिग्ध मारे गए।
हमलावर मारा जा चुका है लेकिन कैसे?
इस मामले की जानकारी मेट्रोपॉलिटन नैशविले पुलिस विभाग ने एक ट्वीट के जरिए दी। ट्वीट में स्पष्ट बताया गया है कि हमलावर मरा जा चुका है। लेकिन इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि हमलावर ने आत्महत्या कर ली या उसे किसी ने गोली मार दी। फिलहाल अमेरिका के स्कूलों से लेकर स्थानीय इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। प्रशासन के द्वारा इन मामलों को खुली आंखों से नजरअंदाज करना अब भारी भी पड़ सकता है।