Sunday, November 24, 2024
MGU Meghalaya
Homeदुनियाअमेरिका ने पीएम मोदी की फिर की तारीफ, जानिए क्या कहा

अमेरिका ने पीएम मोदी की फिर की तारीफ, जानिए क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत सहित दुनियाभर में लोकप्रिय है। यही कारण है कि पीएम मोदी जहां भी जाते हैं वहां के लोग उन्हें खूब प्यार देते हैं। इस बीच जी – 20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सहभागिता को लेकर अमेरिका ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका ने इंडोनेशिया में आयोजित हुए जी- 20 शिखर सम्मेलन पीएम नरेंद्र मोदी की सहभागिता को लेकर पीएम मोदी की प्रशंसा की है।

 

प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ

व्हाइट हाउस के प्रधान उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर ने बयान जारी कर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है। जॉन फाइनर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G-20 शिखर सम्मेलन में संयुक्त बयान की सहमति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अमेरिका ने इसके पहले भी एक बयान में भारत की तारीफ की थी और एक बार फिर अमेरिका ने पीएम मोदी की तारीफ की है। इससे पहले व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव “ कैरेन ज्यां पियरे “ ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पीएम मोदी की तारीफ की थी।

 

जी – 20 का अध्यक्ष बन गया है भारत

उन्होंने इस दौरान कहा था कि ‘भारत ने G-20 शिखर सम्मेलन के घोषणापत्र संबंधी बातचीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।’ प्रेस वार्ता के दौरान  कैरेन ज्यां पियरे ने पीएम मोदी के उस बयान की भी तारीफ की थी जिसमें पीएम मोदी ने आज का युग युद्ध का नहीं है। बता दे कि भारत अब जी – 20 का अध्यक्ष बन गया है। भारत की इस उपलब्धि की चर्चा पूरे विश्व में है।

- Advertisment -
Most Popular