Thursday, January 16, 2025
MGU Meghalaya
Homeस्वास्थ्यशरीर के लिए बहुत फायदेमंद है फिटकरी

शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है फिटकरी

Fitkari Benefits : ज्यादातर घरों में फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है। खड़े नमक की तरह दिखने वाली फिटकरी का उपयोग सैलून में शेव करने के बाद भी होता है। फिटकरी में कई तरह के एंटी बैक्टीरियल गुण होते है जो कई बीमारी में औषधि की तरह काम करते है। जख्म, झुर्रियां, दर्द और अस्थमा जैसी समस्या में फिटकरी संजीवनी बूटी की तरह काम करती है। इसके अलावा इसके कई अन्य फायदे भी है। जैसे कि-

– शरीर पर लगी चोट, जख्म या घाव से लगातार खून आने पर उसे फिटकरी के पानी से धोने से खून बहना बंद हो जाता है और दर्द में भी आराम मिलता है।

– फिटकरी के पानी से चेहरे पर हाथों से मसाज करने से कुछ समय के लिए स्किन पर झुर्रियों से राहत मिलती है।

– फिटकरी के पानी को नैचुरल माउथ वॉश के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है। दांत में दर्द या मुंह से दुर्गध आने पर इसके गरारे करने बहुत फायदेमंद होते है।

– रोजाना फिटकरी के पानी से प्राइवेट एरिया की सावधानीपूर्वक साफ़ करने से यूरीन इफेक्शन में भी राहत मिलती है।

– इसके अलावा फिटकरी के पाउडर को शहद के साथ चाटने से खांसी और अस्थमा की समस्या कम होती है।

 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

- Advertisment -
Most Popular