Tulsi Ke Upay : हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना जाता हैं, जिसकी प्रतिदिन पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता के अनुसार, विष्णु जी को तुलसी अति प्रिय है। इसी कारण तुलसी को हरिप्रिया के नाम से भी जाना जाता हैं। धार्मिक मान्यता के हिसाब से, तुलसी का पौधा (Tulsi Ke Upay) शुभ होने के साथ-साथ कई तरह के औषधीय गुणों से भरपूर होता है। इसके अलावा घर में तुलसी का पौधा रखने से सभी नकारात्मक ऊर्जा दूर होती हैं।
धन लाभ के लिए अपनाएं ये उपाय
हिन्दू मान्यता के अनुसार, तुलसी के पौधे के कुछ विशेष उपाय करने से व्यक्ति का भाग्य चमक सकता है। जैसे कि-
- बता दें कि तुलसी का सीधा संबंध मंगल ग्रह से होता हैं। मंगल ग्रह के शुभ प्रभाव से जीवन में सुख, शांति, समृद्धि, साहस और पराक्रम की प्राप्ति होती है। ऐसे में मंगलवार के दिन तुलसी (Tulsi Ke Upay) का एक पत्ता अपने पास रखने से पैसों की कमी दूर होती हैं।
- घर की पूर्व या उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा (Tulsi Ke Upay) लगाना चाहिए। माना जाता है कि इस दिशा में पौधा लगाने से वास्तु दोष दूर होता है। साथ ही आर्थिक लाभ भी होता हैं।
- व्यापार में तरक्की पाने के लिए, गंगाजल से तुलसी (Tulsi Ke Upay) के तीन पत्ते घोएं और उस पर लाल चंदन का टीका लगाएं। फिर उसे दुकान या कारखाने में मौजूद पूजा स्थल में रखे लें। ऐसा करने से व्यापार में तरक्की होने के साथ-साथ अच्छा मुनाफा भी होता है।
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।