Wednesday, February 5, 2025
MGU Meghalaya
HomeभारतAllu Arjun Summons: अल्लू अर्जुन के खिलाफ नोटिस, हैदराबाद पुलिस ने जारी...

Allu Arjun Summons: अल्लू अर्जुन के खिलाफ नोटिस, हैदराबाद पुलिस ने जारी किया समन

Allu Arjun Summons: हैदराबाद पुलिस ने सोमवार को साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन को नया समन जारी कर मंगलवार को पेश होने को कहा है। उन्हें सुबह 11 बजे चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में पेश होने को कहा गया है। मालूम हो कि यह मामला 4 दिसंबर को ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत को लेकर उनके खिलाफ दर्ज मामले के संबंध में है। इस मामले में 13 दिसंबर को हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था और बाद में उन्हें हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली। अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत देने के साथ ही कोर्ट ने उन्हें केस की जांच में सहयोग करने के आदेश दिए हैं।

अभिनेता अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस का समन

पुष्पा 2 प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा अब भी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। इस मामले में अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी हुई थी और वे एक रात जेल में भी रहे थे फिलहाल एक्टर बेल पर रिहा हैं। वहीं इस घटना से तेलंगाना में राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है।  बीजेपी और बीआरएस ने कांग्रेस की सरकार पर मामले को लेकर निशाना साधा है कि वह फिल्मी हस्तियों पर जानबूझकर कार्रवाई कर रही है।

तेलंगाना में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने भी तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने फिल्म ‘पुष्पा 2: द राइज’ को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि इस फिल्म के एक दृश्य में पुलिस बल का अपमान किया गया है।

आवास पर 22 दिसंबर को काफी हंगामा देखने को मिला

आपको बता दें, अल्लू अर्जुन हैदराबाद में जुबली हिल्स में रहते हैं। यहीं उनका आलीशान बंगला है। पुष्पा अभिनेता के आवास पर 22 दिसंबर को काफी हंगामा देखने को मिला। एक महिला की मौत के लिए न्याय की मांग कर रहे लोगों के एक समूह ने हमला किया था। उनमें से एक ने परिसर की दीवार पर चढ़कर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, जिससे सुरक्षा कर्मचारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। इसके बाद हुए विवाद में, प्रदर्शनकारियों ने रैंप के साथ फूलों के गमलों को नुकसान पहुंचाया और सुरक्षा कर्मियों के साथ हाथापाई की।

ये भी पढ़ें: Allu Arjun Arrest: 14 दिन जेल में रहेंगे अल्लू अर्जुन, भगदड़ में महिला की मौत का मामला

- Advertisment -
Most Popular