Alia Bhatt: बॉलीवुड इंडस्ट्री एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जिगरा’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। इस फिल्म में आलिया के साथ वेदांग रैना लीड रोल में नजर आ रहें हैं। यह फिल्म भई बहन के बीच बंधी प्यार की डोर पर हैं। वहीं हाल ही में आलिया ने अपनी बहन शाहीन को लेकर बात की।
बता दें कि आलिया शाहीन के साथ भी बहुत खूबसूरत रिश्ता शेयर करती हैं। शाहीन पांच साल तक डिप्रेशन का शिकार रही थीं। आलिया ने बताया कि वह चाहती थीं कि उनकी बहन शाहीन बात करें।
डिप्रेशन के दौरान शाहीन के साथ खड़ी रहीं थी आलिया
आलिया ने बहन शाहीन को लेकर बताया कि उन्होंने शाहीन के डिप्रेशन के दौरान पूरा सहारा दिया था। आलिया भट्ट अपनी बहन से इस दौरान बाहर आने जाने के बारे में पूछती थीं। वह अपनी बहन के डिप्रेशन को जल्द से जल्द ठीक करना चाहती थीं।
आलिया ने कहा, ‘जिस तरह से उसने इस परेशानी को पार किया हैं, मैं उसकी बहुत तारीफ करती हूं’। आलिया ने बताया कि शाहीन की जांच कराने पर उनके डिप्रेशन में होने की बात सामने आई थी। आलिया ने कहा, शाहीन को बहुत कम उम्र में डिप्रेशन का शिकार होना पड़ा था।
वह काफी लंबे समय तक इस परेशानी के साथ जी रही थीं, लेकिन अब मेरा जवाब यह है कि मैं चाहती हूं कि वह मुझसे बात कर सकें। मैं उससे तुरंत बात करने की उम्मीद नहीं करती। उसे बस इतना चाहिए कि मैं उसके बगल में बैठूं और उसकी बात सुनूं’।
ये भी पढ़ें: Baba Siddiqui murder case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से क्या है बिश्नोई गैंग का कनेक्शन , क्या कहते हैं रिपोर्टस
डिप्रेशन को लेकर शाहीन ने कही यह बात
शाहीन ने एक इंटरव्यू में अपने डिप्रेशन की बात की थी। उन्होंने कहा, ‘डिप्रेशन तब शुरू हुआ जब मैं बहुत छोटी थी। मैं लगभग 12 साल की थी। उस समय, कोई भावनात्मक सपोर्ट नहीं थी।
जब मैं बड़ी हो रही थी, तब भी डिप्रेशन के बारे में बात नहीं की जाती थी’। शाहीन ने कहा कि उस समय अवसाद के लक्षणों को जानने के लिए कोई जागरूकता या कोई तरीका नहीं था क्योंकि इंटरनेट नहीं था।