Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनAli Zafar Trolling: जावेद अख्तर के 26/11 वाले बयान के बाद ट्रोल...

Ali Zafar Trolling: जावेद अख्तर के 26/11 वाले बयान के बाद ट्रोल होने पर भड़के अली जफर, पोस्ट साझा कर लोगों से की दरख्वास्त

Ali Zafar Trolling: भारतीय मशहूर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) इन दिनों पाकिस्तान में दिए गए अपने 26/11 वाले बयान को लेकर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल बीते दिनों जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के एक इवेंट में 26/11 हमले को लेकर पाकिस्तान और आतंकवाद पर निशाना साधा था, जिसके बाद हर कोई उनके इस बयान की तारीफ कर रहा है। हालांकि उनका यह बयान बयान पाकिस्तान के अभिनेताओं और राजनेताओं को रास नहीं आ रहा है। कुछ पाकिस्तानी अभिनेता गीतकार के इस बयान की निंदा कर रहे हैं। इस लिस्ट में पाकिस्तानी एक्टर अली जफर (Ali Zafar) का नाम भी सामने आ रहा हैं, जिन्होंने हाल ही में जावेद साहब के बयान को गलत बताते हुए अपना पक्ष रखा है।

332590916 862321541735758 7164878194652722242 n 1

अली जफर ने जावेद अख्तर के बयान को बताया गलत

दरअसल, पाकिस्तान में फैज फेस्टिवल के दौरान दिए गए जावेद अख्तर के इस बयान के बाद बॉलीवुड में अपने गायिकी और अभिनय का जलवा दिखा चुके एक्टर अली जफर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था, जिसके बाद अब आखिरकार एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट साझा करते हुए जावेद साहब के बयान को गलत बताया है और इसी के साथ अपना पक्ष भी रखा है। पोस्ट में एक्टर ने लिखा, ‘दोस्तों, मैं आप सभी से प्यार करता हूं और वास्तव में आपकी तारीफ और आलोचना को समान रूप से महत्व देता हूं। लेकिन मैं हमेशा एक बात की रिक्वेस्ट करता हूं कि किसी भी निष्कर्ष या फैसले पर पहुंचने से पहले फैक्ट्स को कंफर्म करें। मैं फैज फेस्टिवल में मौजूद नहीं था और न ही अगले दिन तक क्या कहा गया था, इसके बारे में पता था। मैंने इसे सोशल मीडिया पर देखा था।’

332391950 1694225267641759 7648269642825701418 n

मुझे पाकिस्तानी होने पर गर्व है- अली जफर

पोस्ट में अली जफर ने आगे लिखा, ‘मुझे पाकिस्तानी होने पर गर्व है। यह बात पूरी तरह से आप लोगों को पता होनी चाहिए कि कोई भी पाकिस्तान अपने देश या उसके लोगों के खिलाफ किसी भी बयान की सराहना नहीं करेगा। विशेष रूप से दिलों को करीब लाने के लिए एक कार्यक्रम में। हम सभी जानते हैं कि पाकिस्तान ने आतंकवाद और इस तरह से कितना नुकसान उठाया है और पीड़ित है। असंवेदनशील और अनावश्यक टिप्पणी से कई लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं।’

- Advertisment -
Most Popular