Sunday, September 8, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनSalman Khan Death Threat: सलमान खान के बाद अब बिश्नोई गैंग ने...

Salman Khan Death Threat: सलमान खान के बाद अब बिश्नोई गैंग ने राखी सावंत को दी धमकी, कहा- “लास्ट वॉर्निंग है तेरे लिए…”

Salman Khan Death Threat: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर लाइमलाइट में छाए हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ पर्सनल लाइफ में उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। हाल ही में एक संदिग्ध कॉलर ने पुलिस के पास फोन करते हुए सलमान खान को 30 अप्रैल को जान से मारने की बात कही थी। वहीं अब इसी कड़ी में ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) को भी धमकी मिली है। दरअसल, एक्ट्रेस को एक ईमेल के जरिए धमकी दी गई है, जिसमें उन्हें सलमान खान के मैटर से दूर रहने की बात कही गई है।

Untitled design 89 1

राखी सावंत को मिली धमकी

आपको बता दें कि हाल ही में राखी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से एक ईमेल भेजा गया है, जिसे एक्ट्रेस ने मीडिया के सामने दिखाया भी है। राखी ने मीडिया के सामने उस धमकी भरे ईमेल को दिखाया, जिसमें लिखा था, “राखी हमारी तेरे साथ कोई लड़ाई नहीं है, तू सलमान के मैटर में दखलअंदाजी मत कर। तुझे बहुत प्रॉब्लम हो जाएगी और तेरे भाई सलमान को हम बॉम्बे में ही मारेंगे। वो कितनी भी सिक्योरिटी बढ़ा ले, अबकी बार उसे सिक्योरिटी में ही मारेंगे। लास्ट वॉर्निंग है राखी तेरे लिए। वरना फिर तू तैयार रहना।“

Salman Khan scolds Rakhi Sawant for her behaviour in BB14

राखी ने किया सलमान को सपोर्ट

मौजूदा मिली जानकारी के मुताबिक राखी को ये धमकी भरा मेल किसी प्रिंस मावी के नाम से भेजा गया था। एक्ट्रेस ने इसके आगे कहा कि, मैं लॉरेंस बिश्नोई गैंग से आग्रह करती हूं कि वो सलमान और मुझे धमकी भरे कॉल्स से बख्श दें। इसी के साथ राखी ने कहा कि, ये बहुत गंभीर मामला है और मैं इसे देखकर बेहद हैरान हूं। मैं हमेशा सलमान भाई के बारे में बात करती हूं और प्रार्थना करती हूं कि उन्हें कुछ ना हो।

- Advertisment -
Most Popular