Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeमनोरंजनऑस्कर के बाद M M Keeravani को मिला यूनिवर्स का सबसे बड़ा...

ऑस्कर के बाद M M Keeravani को मिला यूनिवर्स का सबसे बड़ा तोहफा, खुशी से भावुक हुए कंपोजर

M M Keeravani: साउथ फिल्म निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने ऑस्कर में अपना दम दिखाते हुए पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन किया है। दरअसल, 95 वें अकादमी पुरस्कार में फिल्म के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस अवॉर्ड को लेने के लिए गाने के कंपोजर एम एम कीरावनी स्टेज पर पहुंचे और सबका आभार भी व्यक्त किया। इस अवॉर्ड को पाने के बाद कीरावनी के खुशी का ठिकाना नहीं था, लेकिन अब उन्हें ऑस्कर से भी बड़ा सम्मान प्राप्त हुआ है, जिसकी झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी दिखाई है।

एम एम कीरावनी को मिला ऑस्कर से बड़ा अवार्ड

आपको बता दें कि नाटू-नाटू के लिए अकादमी पुरस्कार हासिल करते समय एम एम कीरावनी ने रिचर्ड कारपेंटर का जिक्र किया था। दरअसल, अवार्ड पाने के बाद कीरावनी ने एक खास स्पीच देते हुए कहा था, ‘थैंक यू अकादमी। मैं कारपेंटर को सुनकर बड़ा हुआ और आज मैं यहां हूं। मेरी, राजामौली और मेरी फैमिली की सिर्फ एक ही इच्छा थी। वो ये कि आरआरआर को इंडिया का हर गौरव प्राप्त करके हमें टॉप ऑफ द वर्ल्ड पर पहुंचाना है। आप सबका भी ढेर सारा शुक्रिया।’

336009790 980209946263872 6717015686214262655 n 1

रिचर्ड कारपेंटर ने कीरावनी को खास अंदाज में दी बधाई

दरअसल, एम एम कीरावनी ने अपनी स्पीच में जिस रिचर्ड कार्पेंटर का जिक्र किया था, वो दुनिया भर में मशहूर पियानिस्ट, सिंगर, म्यूजिक कंपोजर, म्यूजिक प्रोड्यूसर, और सॉन्ग राईटर रह चुके हैं। खास बात यह है कि कीरावनी की ये स्पीच रिचर्ड कार्पेंटर तक पहुंच गई है और उन्होंने बहुत ही खास अंदाज में एमएम कीरावनी को एक बधाई संदेश भेजा है। बता दें कि रिचर्ड कार्पेंटर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने गाना गाते हुए एम एम कीरावनी और पूरी आरआरआर टीम को बधाई दी है।

Capture 9

सिंगर के इस सम्मान से भावुक हुए कीरावनी

रिचर्ड कार्पेंटर द्वारा डेडिकेट किए गए इस खास तोहफे को पाकर कीरावनी की खुशी का ठिकाना नहीं है। यहां तक की खुशी से उनके आंसू छलक पड़ा है। सिंगर के इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा करते हुए कीरावनी ने लिखा, ‘यह कुछ ऐसा है जिसकी मुझे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। खुशी से आंसू छलक पड़े। ब्रह्मांड से सबसे अद्भुत उपहार।’

- Advertisment -
Most Popular