Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलAFG vs PAK T20: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को पहली बार...

AFG vs PAK T20: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को पहली बार हराया

AFG vs PAK T20: पाकिस्तान और अफगानिस्तान (AFG vs PAK) के बीच शारजाह में खेले गए पहले टी20 मैच में अफगानिस्तान ने शानदार जीत दर्ज की। राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान ने 6 विकेट से पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। इसी के साथ ये अफगानिस्तान की पाकिस्तान के खिलाफ यह पहली जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 9 विकेट के नुकसान पर 92 रन ही बनाए। पाकिस्तान जैसी टीम के लिए यह काफी शर्मनाक स्कोर है। लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 4 विकेट खोकर आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

AFG vs PAK 1st T20
AFG vs PAK 1st T20 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का जमकर उड़ रहा है मजाक

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 92 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान ने 17.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मोहम्मद नबी को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। पाकिस्तान की टीम इस सीरीज में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी के बिना खेल रही है।

इस मैच में शादाब खान की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से ही निराश किया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद राशिद खान ब्रिगेड की जहां हर ओर तारीफ हो रही है वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम का जमकर मजाक भी उड़ रहा है।

AFG vs PAK 1st T20 
AFG vs PAK 1st T20

अफगानिस्तान-पाकिस्तान मैच में क्या हुआ ?

मैच की बात करें तो पाकिस्तान के लिए इमाद वसीम ने सर्वाधिक 18 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सैम अय्यूब ने 17, तैयब ताहिर ने 16 और कप्तान शादाब खान ने 12 रन बनाए व बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। वहीं अजमातुल्लाह, नवीन उल हक और कप्तान राशिद को एक-एक विकेट मिला।

जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने 4 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। 93 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत भी खराब रही। 27 पर अफगानिस्तान ने तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद नबी और नजीबुल्लाह जादरान ने मिलकर अफगानिस्तान टीम को जीत दिलाई। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 53 रन की नाबाद साझेदारी की। पाकिस्तान की ओर से इहसानुल्लाह को दो विकेट मिले। वहीं, नसीम शाह और इमाद वसीम को एक-एक विकेट मिला।

- Advertisment -
Most Popular