Tuesday, September 17, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलAFG vs NZ 1st Test: भारत पहुंची न्यूजीलैंड की टीम, अफगानिस्तान से...

AFG vs NZ 1st Test: भारत पहुंची न्यूजीलैंड की टीम, अफगानिस्तान से खेलेगी 1 टेस्ट मैच

AFG vs NZ 1st Test: अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड की टीम भारत पहुंच चुकी है। आज न्यूजीलैंड की टीम ने लंबे अर्से बाद भारत में लैंड किया है। वहीं, अफगानिस्तान की टीम पहले ही भारत आ चुकी है और अब न्यूजीलैंड से आने से मैच की तैयारी और भी जोर पकड़ने जा रही हैं। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की टीम इसके बाद भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसकी शुरुआत 16 अक्तूबर को होगी। इसके बाद न्यूजीलैंड तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका की यात्रा करेगा।

एक टेस्ट मैच के लिए भारत आई न्यूजीलैंड की टीम

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एक टेस्ट मुकाबला होना है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने इस एकमात्र टेस्ट के लिए 20 सदस्यीय प्रारंभिक टीम की घोषणा पहले ही कर चुकी है। टीम 28 अगस्त को ग्रेटर नोएडा पहुंचने के बाद से भारत में ट्रेनिंग कर रही है। बोर्ड खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आकलन करने के बाद एकमात्र टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन करेगा।
Afghanistan vs New Zealand, Only Test: ग्रेटर नोएडा में होगा अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच, 600 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात | 🏏 LatestLY हिन्दी

कुछ ऐसा है दोनों टीमों का स्क्वॉड

न्यूजीलैंड की टीम: टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लाथम (उपकप्तान), डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, केन विलियमसन, विल यंग।

अफगानिस्तान की टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जदरान, रियाज हसन, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, बहीर शाह महबूब, इकराम अलीखेल (विकेटकीपर), शाहिदुल्लाह कमाल, गुलबदीन नईब, अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, जियाउर्रहमान अकबर, शम्सुर्रहमान, कैस अहमद, जहीर खान, निजात मसूद, फरीद अहमद मलिक, नवीद जदरान, खलील अहमद और यम अरब।

- Advertisment -
Most Popular