Sunday, April 27, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनAditi Govitrikar: कास्टिंग काउच को लेकर अदिती गोवत्रिकर का शॉकिंग खुलासा, इस...

Aditi Govitrikar: कास्टिंग काउच को लेकर अदिती गोवत्रिकर का शॉकिंग खुलासा, इस वजह से छोड़ दी इंडस्ट्री

Aditi Govitrikar: बॉलीवुड इंडस्ट्री एक्ट्रेस अदिती गोवत्रिकर आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अदिती इन दिनों अपने अनोखे ब्यूटी कॉन्टेस्ट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। वह जल्द ही इसका आयोजन करने जा रही हैं। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने इस चकाचौंध से भरी दुनिया के कुछ राज़ खोले है और सिनेमा की इस चमकदार भरी दुनिया में कास्टिंग काउच का एक काला सच बताया हैं। उन्होंने कास्टिंग काउच को लेकर कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं।

gvgfcfggffgr

बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर एक्ट्रेस ने किया शॉकिंग खुलासा

आपको बता दें कि अदिती ने हाल ही में एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान अपने फिल्मी करियर को लेकर हैरान कर देने वाले खुलासे किए। एक्ट्रेस ने बताया कि ‘मैं कभी भी एक्ट्रेस या मॉडल नहीं बनना चाहती हैं। मैंने हमेशा से डॉक्टर बनने का सपना देखा था और मैं इसपर फोक्सड भी रही हूं। वहीं मैंने काफी लंबे समय तक मॉडलिंग भी की है। ये फील्ड महिलाओं के लिए अच्छी है और मैं ये बात गर्व से रह सकती हूं। लेकिन बॉलीवुड का सफर मेरे लिए इतना आसान नहीं रहा है। मैंने बेहद कम फिल्में ही की हैं। इसका कारण ये है कि मैं उस इंडस्ट्री में सहज नहीं हो पा रही थी।’

ezgif.com gif maker 61

कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी है अदिती गोवत्रिकर

अदिती कास्टिंग काउस को लेकर कहती हैं कि ‘जब भी मैं अपनी किस्मत आजमाना चाह रही थी तो मुझे कास्टिंग काउस जैसी चीजों का सामना करना पड़ रहा था। एक हादसे ने तो मुझे झंझोर कर रख दिया था। मुझे एक बहुत बड़ी फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन इसके बदले में मुझे कॉम्प्रोमाइज करने को कहा गया था। अगर मैं ये कर लेती तो आज मैं इंडस्ट्री के A लिस्टर एक्ट्रेस होती। लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया क्योंकि मेरे ऊपर प्रेशर नहीं था कि मुझ इसे इंडस्ट्री में टिकना है। मेरे पास कई सारे चॉइसेस थे और मैं खुद को अपने इस फैसले थे।

- Advertisment -
Most Popular