Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनAdipurush Box office Collection: स्पेशल डिस्काउंट से भी नहीं हुआ ‘आदिपुरूष’ को...

Adipurush Box office Collection: स्पेशल डिस्काउंट से भी नहीं हुआ ‘आदिपुरूष’ को फायदा, रिलीज के 7वें दिन फिल्म ने की सबसे कम कमाई

Adipurush Box office Collection: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘आदिपुरूष’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। इस फिल्म में कृति के साथ सुपरस्टार प्रभास स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में कृति जहां माता सीता के किरदार में है वहीं प्रभास प्रभु श्री राम का रोल निभाने दिखाई दिए। फिल्म अपनी रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है‘ आदिपुरुष’ के वीएफएक्स से लेकर डायलॉग पर भी काफी विवाद हो रहा है साथ ही और फिल्म को फैंस की तरफ से मिले जुले रिएक्शन मिल रहे हैं। इन सबके बीच फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर शानदार कमाई की है। चलिए जानते हैं ‘आदिपुरुष’ ने अपनी रिलीज के 7वें दिन कितने करोड़ का किया कारोबार।

347398359 188808090773836 3074843258178377084 n

आदिपुरुष ने अपनी रिलीज के सातवें दिन किया इतने करोड़ का कारोबार

ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने अपनी रिलीज के ओपनिंग डे कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे। हालांकि धमाकेदार आगाज के बाद ‘आदिपुरुष’ के कलेक्शन में गिरावट आनी शुरू हो गई। दरअसल फिल्म से जुड़े विवाद ने इसकी कमाई को चौपट कर दिया। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने शानदार 86 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था लेकिन अब फिल्म की कमाई के आंकड़े मेकर्स की रातों की नींद उड़ा रहे हैं। दरअसल ‘आदिपुरुष’ की कमाई में लगातार गिरावट आ रही है। वहीं अब फिल्म के कलेक्शन के सातवें दिन के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं जो बेहद निराशाजनक हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘आदिपुरुष’ ने रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार को महज 5.50 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। बता दें कि फिल्म की गुरुवार की कमाई बुधवार की तुलना में और कम हो गई है। बुधवार को ‘आदिपुरुष’ ने 7.25 करोड़ का कारोबार किया था। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 260.55 करोड़ हो गई है।

344795618 206244465510867 7707736939852725630 n

मुनाफा कमाने में ‘आदिपुरुष’ को लगाना पड़ रहा है ऐड़ी-चोटी का जोर

कृति सेनन और प्रभास स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। ये फिल्म लगभग 600 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी है। फिल्म ने अभी तक 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार ही कर पाई है। वहीं फिल्म ने अपने सैटेलाइट और बाकी राइट्स बेचकर 400 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी। हालांकि फिल्म को मुनाफा कमाने के लिए 1000 करोड़ रुपयों का कारोबार करना जरूरी है। वहीं आपको बता दें कि मेकर्स ने 22 और 23 जून यानी दो दिन के लिए फिल्म के टिकट की कीमत कम कर दी थी और थ्री डी टिकट का प्राइस 150 रुपये कर दिया था लेकिन फिल्म को इस स्पेशल डिस्काउंट का भी कोई फायदा नहीं हुआ और गुरुवार यानी 22 जून को फिल्म का कलेक्शन सबसे कम रहा है।

- Advertisment -
Most Popular