Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलWTC Final 2023: भारतीय टीम के किट स्पॉन्सर में हुआ बदलाव, एडिडास...

WTC Final 2023: भारतीय टीम के किट स्पॉन्सर में हुआ बदलाव, एडिडास लेगा किलर जीन्स की जगह

WTC Final 2023: भारतीय क्रिकेट टीम को खेल परिधान और मर्चेंडाइज दिग्गज एडिडास के रूप में एक नया स्पॉन्सर मिला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। जय शाह ने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए बताया कि स्पॉन्सर में बदलाव की गई है। वर्तमान स्पॉन्सर किलर जीन्स के पास केवल 31 मई तक स्पॉन्सरशिप के अधिकार हैं, जिसके बाद एडिडास अधिकार संभाल लेगा। बता दें कि किलर जीन्स से पहले भारतीय टीम के लिए किट स्पॉन्सर एमपीएल था।

गौरतलब है कि इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान दर्शक इस नए बदलाव को देख पाएंगे। यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के समय भारतीय टीम का किट स्पॉन्सर एडिडास होगा।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने कप्तान बनने के लिए ले लिया था पंगा, उसी ने मुश्किल वक्त में दिया साथ

किट स्पॉन्सर के रूप में एडिडास की साझेदारी

जय शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बीसीसीआई के साथ किट स्पॉन्सर के रूप में एडिडास की साझेदारी की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है। हम क्रिकेट के खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और दुनिया के प्रमुख स्पोर्ट्स वियर ब्रांडों में से एक के साथ साझेदारी करने के लिए इससे ज्यादा उत्साहित नहीं हो सकते। एडिडास आपका स्वागत है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से पहले एक और बदलाव

WTC Final से पहले एक और बड़ा बदलाव हुआ है। ड्यूक गेंद को लेकर पिछले काफी समय से उसकी क्वालिटी में गिरावट की शिकायत की जा रही है। इसके चलते गेंद जल्द ही स्विंग करना बंद कर देती है या फिर उसके शेप में बदलाव आ जाता था। इसी कारण पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस मैच में कूकाबुरा गेंद से खेले जाने को लेकर बयान दिया था। अब बीसीसीआई ऑफिशियल ने इनसाइड स्पोर्ट को दिए अपने बयान में कहा कि नहीं हम ड्यूक गेंद से ही खेलेंगे।

यह भी पढ़ें: Virat-Anushka: “जब मैं अनुष्का से मिला तब…”, विराट कोहली ने जिंदगी बदल देने वाला पल को किया याद, जानें किस्सा

- Advertisment -
Most Popular