Corona Cases in Chhattisgarh : देश के ज्यादातर राज्यों में लगातार कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। इसी कड़ी में अब छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण पर लगाम लग रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24 नए केस दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 2 हजार 297 सैम्पलों की जांच की गई थी, जिसमें से औसत पॉजिटिविटी दर 1।04 प्रतिशत रही। इसके अलावा रिकवरी रेट में भी इजाफा हुआ है। बीते 24 घंटे में राज्य में 56 मरीज एक दम स्वस्थ हो चुके हैं। इसी के साथ सक्रिय मामलों की संख्या भी घटकर 277 रह गई है।
जानिए हर जिले का हाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के रायगढ़, बिलासपुर, सूरजपुर, महासमुंद, कांकेर, दंतेवाड़ा और बालोद में 1-1 केस सामने आए हैं। इसके अलावा बेमेतरा, धमतरी और रायपुर में 2-2 व सरगुजा और बलौदाबाजार में 3-3 एवं दुर्ग से 5 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, शेष जिलों में कोरोना का कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें- Corona & H3N2 Virus Symptoms : कोरोना और H3N2 वायरस के लक्षण में नहीं हो कंफ्यूज, जानिए दोनों के बीच का अंतर
एक्टिव केसों में आई 1,187 की कमी
स्वास्थ्य मंत्रालया द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, आज देश में कोरोना के लगभग 865 केस सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 4 लोगों की जान गई है। इससे पहले बुधवार को कोरोना के 906 नए केस सामने आए थे, जबकि 20 लोगों की मौत हुई थी। ऐसे में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए दैनिक मामलों में 41 की कमी आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना (Corona Update) को 1 हजार 948 लोग मात देकर ठीक हो चुके है। इसी के साथ कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 10 हजार 179 से घटकर 9 हजार 92 रह गई है। ऐसे में पिछले 24 घंटे में एक्टिव केसों के आंकड़े में 1 हजार 187 की कमी आई हैं। इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 49 लाख 84 हजार 923 हो गई है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा 4 करोड़ 44 लाख 44 हजार 013 हो गया है। इसके अलावा देश में अब तक 5 लाख 31 हजार 818 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है।
यह भी पढ़ें- Corona Update : देश में कोरोना मरीजों की संख्या घटकर 10,179 हुई, पिछले 24 घंटे में 20 लोगों की गई जान