Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनAbdu Rozik: बंदूक के साथ खेलने पर हुए एफआईआर को लेकर अब्दू...

Abdu Rozik: बंदूक के साथ खेलने पर हुए एफआईआर को लेकर अब्दू ने दी प्रतिक्रिया, आरोपों को बताया झूठा

Abdu Rozik: ‘बिग बॉस 16’ के स्टार कंटेस्टेंट और सभी के चहेते अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) शो खत्म होने के बाद से ही जमकर लाइमलाइट में छाए हुए हैं। आए दिन अब्दू को बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट या यूं कहे तो मंडली के साथ मस्ती करते देखा जाता है। इसके अलावा अब्दू ने हाल ही में अपने रेस्टोरेंट भी लॉन्च किया है। दर्शक छोटे भाईजान के हर एक वीडियो पर जमकर प्यार लुटाते हैं। हालांकि बीते दिनों रेस्टोरेंट के लॉन्च पार्टी में बंदूक से साथ खेलने को लेकर अब्दू के खिलाफ मुंबई पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। दरअसल, खबरें हैं कि वो लोडेड गन के साथ खेल रहे थे, जिसके बाद मुंबई पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है। हालांकि अब अब्दू ने इस मामले पर अपना पक्ष रखते हुए इन आरोपों को झूठा बताया है।

अब्दू के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

आपको बता दें कि बीते दिनों अब्दू रोजिक ने मुंबई में अपना एक रेस्टोरेंट लॉन्च किया था, जिसके लिए कई स्टार्स शामिल हुए थे। इस दौरान कहा जा रहा है कि गोल्डन ब्वॉयज सनी वाघचौरे और संजय गुर्जर के बॉडीगार्ड्स ने अब्दू रोजिक को अपनी गन दे दी थी, जिससे वो खेल रहे थे। अब्दू की यही हरकत उनके लिए मुसीबत बन गई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि बॉडीगार्ड्स के पास तो गन रखने का लाइसेंस होता है, लेकिन अब्दू के इसके साथ खेलने से कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इसी को लेकर पुलिस ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है।

321652464 729097128932008 617362079842086813 n

अब्दू की टीम ने जारी किया बयान

गौरतलब है कि अब्दू की टीम साये की तरह उनके हर एक मामले पर नजर रखती है। ऐसे में पुलिस में दर्ज हुई शिकायत को लेकर भी उनकी टीम ने उनका बचाव करते हुए एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि, ‘उन्होंने बस कुछ सेकेंड के लिए बंदूक उठाई और उसे तुरंत नीचे रख दिया, लेकिन एक जर्नलिस्ट ने पूरे वीडियो से केवल उस पार्ट को ही हाइलाइट कर दिया और अब्दु की इमेज को नुकसान पहुंचाने के इरादे से इसे इंटरनेट पर डाल दिया।‘

346830793 2163813177343012 5869123492824775318 n

अब्दू ने आरोपों को बताया झूठा

आपको बता दें कि इस मामले पर बात करते हुए अब्दू ने खुद भी अपना पक्ष रखा है और इन सभी आरोपों को झूठा बताया है। अब्दू ने कहा कि, ‘दुख की बात है कि अब मुझे भारत में अपना पहला बुरा अनुभव हो गया है। कुछ ईमानदार मीडिया मेरे आसपास घूम रहे हैं, जो लगातार मेरी छवि धूमिल करने पर लगे हुए हैं। इसे देखकर मुझे बहुत ही दुख होता है। एक ऐसे पत्रकार ने मुझे अपमानित किया, जिसे मैंने अपने रेस्टोरेंट के लॉन्च पार्टी में बुलाया ही नहीं था।’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘लोग झूठे आरोप लगाकर मेरे नाम और बिजनेस को तबाह करने की कोशिश कर रहे हैं। वह कोई लोडेड बंदूक नहीं थी। मैं कभी भी किसी भी स्थिति में किसी के जीवन को नुकसान नहीं पहुंचाऊंगा। मेरे खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई पुलिस शिकायत नहीं की गई है।’

- Advertisment -
Most Popular