
AB de Villiers : संन्यास से यू-टर्न पर एबी डिविलियर्स ने दिया जवाब, कहा – “मैं फैंस के लिए हमेशा वफादार…”
AB de Villiers : साउथ अफ्रीका के पूर्व तुफानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपने फैंस के प्रति वफादार रहने का फैसला किया है। जी हां, दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में अपनी वापसी के अटकलों पर पूर्णविराम लगा दिया है। उन्होनें कहा है कि फैंस से एक बार जो वादा कर लिया, उसी पर बनें रहेंगे। एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किए एक वीडियो में ये स्पष्ट कर दिया है कि वह एक खिलाड़ी के रूप में आईपीएल में वापसी नहीं करेंगे।
मिस्टर 360 इंटरनेशनल क्रिकेट से 2018 में ही सन्यास ले चुके थे। तब 34 वर्षीय डीविलियर्स ने अपने फॉलोअर्स के लिए एक वीडियो भी पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘सच कहूं तो मैं थक गया हूं। इस मुश्किल फैसले को लेने से पहले मैंने लंबे समय तक विचार किया, लेकिन मुझे लगता है कि अब इसे छोड़ देने का वक्त आ गया है। मेरे टीम के साथियों, क्रिकेट साउथ अफ्रीका और देश के अंदर और दुनियाभर में मेरा समर्थन करने वालों को बहुत बहुत धन्यवाद।’
संन्यास लेने की खबर सुनते ही पूरे क्रिकेट जगत में हड़कंप
उसके बाद 2021 में उन्होनें आईपीएल जैसे फ्रेंचाइजी खेलने से भी रिटायरमेंट ले लिया। उस समय भी संन्यास लेने की खबर सुनते ही पूरे क्रिकेट की दुनियां में ऐसे लगने लगा जैसे कोई मातम पसर गया हो। डीविलियर्स के संन्यास लेने की खबर क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ियों को चकमा दे दिया। हालांकि बीच में ये कहा गया कि वो रिटायरमेंट से अपना नाम वापस ले लें। इसपर उन्होनें हाल ही में सफाई दी है। उन्होनें कहा –
”मैंने संन्यास से वापस आने के बारे में पहले सोचा था, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकता है। मैंने अपना फैसला कर लिया हैं और जैसा कि मैंने अपने पूरे करियर में किया है। मैं अपने फैंस और अपनी टीम के लिए हमेशा वफादार रहा हूं।”
आईपीएल का 2021 सीजन उनका आखिरी सीजन रहा था
बता दें कि साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स साल 2011 से आरसीबी टीम का हिस्सा रहे और साल 2021 सीजन उनका आखिरी सीजन रहा। आरसीबी टीम को उन्होंने अकेले दम पर कई अहम मैच जिताए, जिस वजह से आज भी आरसीबी फैंस को उनकी वापसी का बेहद इंतजार रहता है।