Home भारत दिल्ली MCD Mayor Election: दिल्ली मेयर चुनाव में AAP की जीत, महेश खींची...

MCD Mayor Election: दिल्ली मेयर चुनाव में AAP की जीत, महेश खींची बनें नए मेयर

0
4
MCD Mayor Election

MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है। दरअसल, दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेश कुमार खींची की जीत हुई है। महेश कुमार देव नगर (वार्ड नंबर 84) से पार्षद हैं। उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार किशन लाल को हराया है। इस तरह महेश कुमार खींची नए मेयर बन गए।

चुनाव में हुए क्रॉस वोटिंग

चुनाव में आप को 133 मिले। बीजेपी को 130 वोट मिले। आप के 8 पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग किया। बीजेपी के पास 120 वोट थे, लेकिन मेयर चुनाव में 130 वोट मिले हैं। यानी बीजेपी को 10 वोट अधिक मिले है। आम आदमी पार्टी के 10 पार्षदों ने बीजेपी को वोट दिए हैं।

स्वाति मालीवाल ने नहीं लिया हिस्सा

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल नाराज चल रही हैं। वह पिछले कई माह से अपनी पार्टी की दिल्ली और एमसीडी सरकार को घेरने में लगी हैं। लिहाजा उनके चुनाव में आप उम्मीदवारों को मत देने की संभावना नहीं दिख रही थी, लेकिन उन्होंने मतदान ही नहीं किया।

इसके अलावा कांग्रेस के सात पार्षदों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। जबकि कांग्रेस की पार्षद सबीला बेगम ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए आप को समर्थन देने का एलान किया।

MCD Mayor Election

ये भी पढ़ें: Delhi MCD Ward Committee Election : MCD के वार्ड और स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव आज , LG और मेयर होंगे आमने-सामने