Thursday, September 11, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनबॉलीवुडAamir Khan ने अपनी सबसे बड़ी फ़िल्म ‘महाभारत’ को लेकर दिया अपडेट,...

Aamir Khan ने अपनी सबसे बड़ी फ़िल्म ‘महाभारत’ को लेकर दिया अपडेट, बताया कब शुरू होगा ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम?

Aamir Khan अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर सुर्खियों में हैं. Aamir Khan के कमबैक का हर किसी को इंतजार है. लेकिन इसी बीच आमिर खान ने अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ को लेकर काफी नई जानकारी शेयर की हैं. उन्होंने बताया है कि वो इस फिल्म को कब शुरू करेंगे. आमिर खान ने कहा की वो इस साल तक फिल्म पर काम शुरू कर देंगे। आमिर खान ने फिल्म से जुड़े और कही अपडेट शेयर किए।

आमिर खान ने  ‘महाभारत’ पर दिया अपडेट

हॉलीवुड रिपोर्टर से बातचीत के दौरान आमिर ने बताया की वो अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट महाभारत को लेकर बेहद एक्ससिटेड है, दंगल एक्टर ने कहा की ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। आमिर खान ने कहा – ” मैं इस साल तक  इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दूँगा, ये प्रोजेक्ट मेरे प्रॉडक्शन के बैनर में ही तैयार किया जायेगा। आमिर बोले- मैं हमेशा कहानियों पर यकीन करता हूँ। आमिर खान ने ये भी कहा, अभी फिल्म में वो खुद एक्टर होंगे या नहीं, ये नहीं बता सकते पर जल्द ही आपको महाभारत से जुड़े सभी अपडेट मिलते रहेंगे। आमिर खान ने आगे कहा- कास्टिंग कॉल मेरी टीम हैंडल करेगी, जो सही होगा वो आपके सामने होगा।

Untitled Project 3

आमिर खान करेंगे ‘महाभारत’ को डायरेक्ट?

आमिर खान से फिल्म की अपडेट से साथ ये भी पूछा गया की क्या आमिर ही फिल्म को डायरेक्ट करने वाले है, इस पर आमिर खान ने कहा- अभी फिल्म डायरेक्ट करने के बारे में सोचा नहीं है, आमिर खान ने कहा- “मुझे नहीं लगता महाभारत को एक फिल्म में दिखाया जा सकता है”, ये तो कही सारी फिल्मे हो सकती है, मैं इसको बड़े लेवल पर देख रहा हूँ, अभी कुछ भी कहना काफी जल्दी होगा, क्या पता हमे बहुत सारे डायरेक्टर्स की इसमें जरूरत पड़े।

Untitled Project 5

आमिर खान वर्कफ्रंट

आमिर खान के वर्कफ्रंट  की बात करे तो, एक्टर को आखिर बार “लाल सिंह चड्डा’ में देखा गया था, फिल्म में उनके साथ करीना कपूर भी बतौर एक्ट्रेस नजर आयी थी। फिल्म बॉक्सऑफिस पर नहीं चली, इस फिल्म के बाद आमिर खान ने फिल्मो से ब्रेक लिया, एक्टर जल्द ही ‘सितारे जमीन पर’ फिल्म को लेकर आ रहे है, ये फिल्म 2007 में आयी फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ का सीक्वल है, इस फिल्म को आमिर खान के साथ किरण राव बतौर प्रोडूसर काम करेगी, फिल्म इस साल जून में रिलीज़ हो सकती है।

- Advertisment -
Most Popular