9 फरवरी से शुरू हुए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारतीय टीम ने विजयी शुरुआत की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ‘मेन इन ब्लू’ टीम शानदार जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन के विशाल अंतर से पटखनी दी। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने नागपुर टेस्ट जीतकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम की कोशिश विजयी लय को बरकरार रखने की रहेगी। जबकि कंगारू टीम अगले मैच को जीतकर वापसी करना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार से नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाएगा।

पत्रकार के एक सवाल ने कोच को किया हैरान
मैच से पहले भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में कई विषयों पर अपनी राय दी। पत्रकारों के विभिन्न सवालों का एक-एक कर जवाब दिया। उन सभी सवालों के बीच एक ऐसा सवाल आया जिसने द्रविड़ को चौंका दिया। भारतीय हेड कोच से पूछा गया कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की कमी पर क्या कहेंगे ? पत्रकार ने मिचेल स्टार्क और शाहीन अफरीदी का उदाहरण देते हुए द्रविड़ से पूछा कि भारत के पास इस विभाग में कमी पर क्या कहना चाहेंगे ?
![पत्रकार के एक सवाल ने कोच को किया हैरान, पूछा अजीबोगरीब सवाल IND vs PAK 2022: [WATCH] “It's a 4-letter word, starts with S” - Rahul Dravid's guessing game over description of India's bowling leaves journalists in splits](https://staticg.sportskeeda.com/editor/2022/09/9daed-16622248792108-1920.jpg)
भारतीय हेड कोच ने जवाब में कहा,
बाएं हाथ का तेज गेंदबाज काफी मिश्रण लेकर आता है। आप जहीर खान का नाम भूल गए। मगर चयनकर्ता और प्रबंधन निश्चित ही प्रतिभाओं पर ध्यान दे रहे हैं। अर्शदीप सिंह ने हाल ही में वनडे में अच्छा खेला। वो रणजी ट्रॉफी भी खेल रहा है, जहां 4-5 विकेट लिए। वो युवा है। विकसित हो रहा है। अन्य खिलाड़ी भी प्रदर्शन कर रहे हैं। मगर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने से आपको टीम में जगह मिलने में मदद नहीं मिलेगी। आपको प्रदर्शन करके भी देना होगा।
पत्रकार ने कोच को बीच में रोकते हुए सवाल को और सरल और तीखा किया कहना चाहा कि ये गेंदबाज कभी हमारे बल्लेबाजों पर पूरी तरह हावी होते हैं। तब द्रविड़ ने पत्रकार को पलटकर करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा,
अगर 6 फीट 4 इंच का गेंदबाज आपके पास है तो आप बता दो। आपने मिचेल स्टार्क और शाहीन अफरीदी के नाम लिए, लेकिन भारत में दुलर्भ ही 6 फीट 5 इंच कद के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिलते हैं। हम इस तरफ ध्यान दे रहे हैं। हमें महत्व पता है, लेकिन अगर आप केवल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है तो आपका चयन नहीं होगा।

