Motorola Moto X40 : मोटोरोला दुनिया भर में अपने नए डिजाइन एवं फीचर्स के लिए जाना जाता है। हाल ही में Motorola ने अपना नया फोन Motorola Edge 30 Fusion को लॉन्च किया था। अब एक और स्मार्टफोन को लेकर Motorola सुर्खियों में हैं। दरअसल, ये कंपनी बहुत जल्द वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। यूजर्स को स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर का बेसबरी से इंतजार है। इसी बीच Motorola ने घोषणा कर दी है वो भी दिसंबर में अपने नए स्मार्टफोन को इस प्रोसेसर के साथ लाएगा। फोन का नाम Moto X40 बताया जा रहा है।
हाल ही में वीवो ने स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ अपना नया फोन X90 Pro+ लॉन्च किया है। सभी ब्रांड्स चाहते हैं कि फोन को इस प्रोसेसर को जल्दी से जल्दी मार्केट में उतारा जाए। Xiaomi और iQOO ने भी इस ओर अपने कदम तेज कर लिए हैं और जल्द ही इस पार्टी में शामिल होने वाले हैं।
कब होगा Motorola Moto X40 लॉन्च ?
लेनोवो चीन स्मार्टफोन बिजनेस डिपार्टमेंट के जनरल मैनेजर Chen Jin की ओर से इसकी पुष्टी की गई है। चीन में कंपनी ने अपने फोन की एज ब्रांडिंग रिलीज की है। इसका मतलब है कि Edge X30 के सक्सेसर को कंपनी मोटो X40 के नाम से पेश करेगी। मोटोरोला मोटो एक्स40 को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। इसे दिसम्बर में चीनी मार्केट में उतारा जा सकता है। कंपनी अपने इस फोन को पहले चीन में पेश करेगी उसके बाद अन्य बाजारों में फोन को लॉन्च किया जाएगा।
Motorola Moto X40 Specifications
बैटरी : मोटो एक्स40 स्मार्टफोन को 4950mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा लेकिन चार्जिंग क्षमता का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 50 मेगापिक्सल, 50 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल के तीन रियर सेंसर दिए जाएंगे।
प्रोसेसर : इससे पहले एक लिस्टिंग पर डिवाइस को देखा गया था जिसका मॉडल नंबर XT2301-5 है। लिस्टिंग से डिवाइस के साइज़ (161.3 × 73.9 × 8.5 mm) और वज़न (196 ग्राम) का पता चला था। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट और फोन Android 13 OS पर चलेगा।