Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीवीवो ने सस्ते बजट में लॉन्च किया बढ़िया स्मार्टफोन, कीमत 8000 रुपये...

वीवो ने सस्ते बजट में लॉन्च किया बढ़िया स्मार्टफोन, कीमत 8000 रुपये से भी कम

Vivo ने चुपचाप मार्केट ने अपना सस्ता बजट वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। दरअसल, हैंडसेट निर्माता कंपनी वीवो ने ग्राहकों के लिए Vivo Y02 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है जो एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है। इसमें कई कमाल के फीचर्स आपको देखने को मिल जाएंगे। एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले, आई प्रोटेक्शन फीचर और ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ कई अन्य खूबियां दी गई हैं।

Vivo Y02 की 5000mAh बैटरी के साथ हुई मुंह दिखाई I Vivo Y02 Launched Price Under Rs 8000, Know Features and Everything - Hindi Gizbot

वीवो का यह डिवाइस एक एंट्री लेवल फोन है। कंपनी ने इसे वीवो Y01 के सक्सेसर के रूप में पेश किया है। वीवो Y01 को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। आइए इस लेटेस्ट मोबाइल फोन को विस्तार में जानते हैं।

Smartphone Under 9k Vivo Y02 Price In India Specifications Features Leaked Check Launch Date | दिलों पर राज करने आ रहा Vivo का 8 हजार रुपये वाला धाकड़ फोन, लोग बोले- कितना

Vivo Y02 के फीचर्स

  • प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस डिवाइस में ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। लेकिन फिलहाल इस हैंडसेट में कौन सा प्रोसेसर दिया गया है इस बात से पर्दा नहीं उठा है। लेकिन कहा जा रहा है कि इस फोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 चिपसेट हो सकता है।
  • डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर: इस लेटेस्ट वीवो स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस (720×1600 पिक्सल) फुवव्यू डिस्प्ले दी गई है जो आई प्रोटेक्शन फीचर के साथ आती है. फोन एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर आधारित फनटच ओएस 12 पर काम करता है।

Vivo Y02 launched know price and Specification details

  • कैमरा सेटअप: Vivo Y02 के साथ सिंगल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट का सपोर्ट है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है।
  • बैटरी क्षमता: इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है जिसे लेकर कहा जा रहा है कि ये इस फोन की बैटरी वीडियो स्ट्रीमिंग पर 18 घंटे तक का सपोर्ट देती है। ये लेटेस्ट फोन 10 वॉट वायर्ड चार्जिंग और 5 वॉट रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करता है।

vivo y02 smartphone features color variant and price leaked - Tech news hindi - Vivo ला रहा एक और किफायती स्मार्टफोन, मिलेंगे जबर्दस्त फीचर, कीमत हर किसी के बजट में

  • रैम और स्टोरेज: वीवो वाई02 स्मार्टफोन में 3 जीबी तक रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरोज को 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है।

 

 

- Advertisment -
Most Popular