Anupam Kher On Nadav Lapid Statement: द कश्मीर फाइल्स को लेकर IFFI ज्यूरी हेड के बयान पर घमासान छिड़ गया है। उनके इस बयान के बाद एक एक करके सितारों की प्रतिक्रिया लगातार आ रही है। साथ ही साथ इजरायल के राजदूत ने भी उन्हें इस बयान के लिए माफी मांगते हुए उन्हें फटकार लगाई है। अब हाल ही में द कश्मीर फाइल्स के एक्टर अनुपम खेर ने नदव लैपिड के इस बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए
एक्टर ने कही ये बात
हाल ही में द कश्मीर फाइल्स के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने द कश्मीर फाइल्स विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक ट्वीट के जरिए नदव लैपिड को करारा जवाब दिया है। एक्टर अपने ऑफिशियल ट्विटर पर अपनी फिल्म की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यों न हो, सत्य के मुकाबले में हमेशा छोटा ही होता है।‘
‘कश्मीर फ़ाइल्स’ का सच कुछ लोगो के गले में एक काँटे की तरह अटक गया है।वो ना उसे निगल पा रहे है ना उगल! इस सच को झूठा साबित करने के लिए उनकी आत्मा,जो मर चुकी है, बुरी तरह से छटपटा रही है।पर हमारी ये फ़िल्म अब एक आंदोलन है फ़िल्म नहीं।तुच्छ #Toolkit गैंग वाले लाख कोशिश करते रहें।🙏 pic.twitter.com/ysKwCraejt
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 29, 2022
नदव लैपिड के लिए अक्ल और सद्बुद्धि की मांग की
हाल ही में एएनआई से बात करते हुए एक्टर ने कहा कि, ‘कश्मीर फाइल्स’ पर मैं उन्हीं का पीछा करता हूं गणपति जी उस शख्स को अक्ल और सद्बुद्धि दे थोड़ी। मंदिर के बाहर इस तरह की बात करना बिल्कुल ठीक नहीं है। मुझे लगता है कि ये प्री प्लांड है मैं जहरा नहीं हूं लेकिन प्री प्लांड लगता है। ऐसा क्यों लगता है की प्लानिंग की गई है फिर टूल किट गैंग जो सक्रिय हो गया है। उनके लिए इस तरह का बयान देना शर्मनाक है।
इजरायली डायरेक्टर ने कही थी ये बात
फिल्म फेस्टिवल की समाप्ति के दौरान नदव लैपिड ने कहा था, ‘यह फिल्म हमें इस प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के आर्टिस्टिक, कम्पेटिटिव सेक्शन के लिए अनुपयुक्त लगी। यह एक प्रोपेगेंडा की तरह लग रही थी। मैं यहां मंच पर आपके साथ अपनी भावनाओं को साझा करने में पूरी तरह से सहज महसूस करता हूं। फेस्टिवल मनाने का सार तब है, जब हम आलोचनात्मक चर्चा को भी स्वीकार करें, जो कला और जीवन के लिए जरूरी है।’
बयान पर फंसे डायरेक्टर
जूरी हेड के इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है। कई सितारें ने उनके इस बयान पर उन्हें आड़े हाथों ले लिया है और लगातार इस मामले में अपना रिएक्शन दे रहे हैं। हाल ही में IFFI जूरी बोर्ड ने फिल्म मेकर के इस बयान को निजी बताते हुए खुद को अलग कर लिया है।