Wednesday, September 17, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनAyushmann Khurrana: आयुष्मान खुराना पहुंचे मन्नत, एक्टर ने शेयर की तस्वीर

Ayushmann Khurrana: आयुष्मान खुराना पहुंचे मन्नत, एक्टर ने शेयर की तस्वीर

Ayushmann Khurrana Viral Image: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ (An Action Hero) को लेकर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। हाल ही में उनकी इस फिल्म का गाना ‘जेड़ा नशा’ (Jehda Nasha) रिलीज हुआ था, जिसे लेकर फैंस के बीच क्रेज अभी भी बरकरार है।  इस गाने के आने के बाद से ही फैंस एक्टर की इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच हाल ही में एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के घर मन्नत (Mannat) के बाहर पहुंचे हैं, जहां की तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर किया है।

Capture 3

एक्टर ने शेयर की मन्नत के साथ तस्वीर

हाल ही में एक्टर बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर पहुंचे। इस दौरान की तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मन्नत से गुजर रहा था तो एक मन्नत मांग ली।’ इसी के साथ उन्होंने अपनी फिल्म के रिलीज डेट के बारे में भी दर्शकों को याद दिलाया है। एक्टर के इस मन्नत दौरे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

r2 1

फैंस ने लुटाया जमकर प्यार

एक्टर को शाहरुख के घर के बाहर देखने के लिए हजारों फैंस इकट्ठे हो गाए। एक्टर द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर फैंस सहित कई बॉलीवुड सितारें भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक्टर की इस तस्वीर पर जहां एक यूजर ने लिखा, ‘भगवान आपकी सारी मन्नत पूरी करें।‘ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अरे सर एक ही तो दिल है कितने बार जीतोगे…।‘ इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये पिक्चर अमूल्य है।‘

r1 1

कब रिलीज होगी ‘एन एक्शन हीरो’

आपको बता दें कि एक्टर की फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ 2 दिसंबर को 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। एक्टर समेत मेकर्स को भी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। हालांकि यह देखने वाली बात होगी की एक्टर की यह फिल्म दर्शकों का दिल जीत पाती है या नही।

- Advertisment -
Most Popular