Friday, November 1, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीफ्री में खेलें दुनिया की सबसे महंगी वीडियो गेम, बस करें ये...

फ्री में खेलें दुनिया की सबसे महंगी वीडियो गेम, बस करें ये छोटा सा काम

अगर आप वीडियो गेम के शौकीन हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। आपके पास दुनिया का सबसे मंहगा वीडियो गेम स्टार सिटीजन को नवंबर के आखिर तक फ्री में खेलने का मौका है। आप अगले बुधवार तक इसे डाउनलोड कर व खेल सकते हैं। इसके लिए आपको कोई पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। हालांकि ये गेम अभी भी रिलीज नहीं हुआ है लेकिन इसमें आपको इसका अल्फा वर्जन खेलने को मिलेगा जिसे डाउनलोड के लिए फ्री कर दिया गया है।

 

क्या है स्टार सिटीजन गेम

स्टार सिटीजन एक ओपन-वर्ल्ड स्पेस एक्सप्लोरेशन गेम है। इस गेम ने क्राउडफंडिंग के जरिए करीब 0.50 अरब डॉलर जुटाए थे। ये गेम 2014 में रिलीज होने वाली थी लेकिन पिछले करीब 10 साल से इसके नाम पर ही काम चल रहा था। इसी तरह की एक और गेम नो मैन्स स्काई के जैसे यह खिलाड़ियों को कस्टम स्पेसशिप में ग्रहों और स्पेसपोर्ट्स का पता लगाने, व्यापार करने और अपने तरीके से लड़ने का मौका देती है।

 

गेम को माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के लिए क्लाउड इम्पेरियम गेम्स द्वारा विकसित और प्रकाशित किया जा रहा है। इस खेल की घोषणा सितंबर 2012 में एक निजी क्राउडफंडिंग पेज के माध्यम से की गई थी और बाद में 18 अक्टूबर 2012 को एक सफल किकस्टार्टर अभियान से जुड़ गया जिसने 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की कमाई की। खेल का प्री-प्रोडक्शन 2010 में शुरू हुआ जबकि 2011 में उत्पादन शुरू हुआ।

 

स्टार सिटीजन को बनाने वाली कपनी ये गेम फिलहाल एक इवेंट के तहत फ्री है जिसका नाम इंटरगैलेक्टिक एयरोस्पेस एक्सपो है। इसमें नए लोगों को गेम खेलने का और वर्चुअल स्पेसशिप उड़ाने का मौका दिया जा रहा है। स्टार सिटीजन का गेम स्टोर इसका एक स्टारर पैक भी बेचता है जिसकी कीमत 1000 पाउंड तक हो सकती है

 

गेम खेलने के लिए जरूरी चीजें

इस गेम को केवल कंप्यूटर पर खेला जा सकता है। इसके लिए आपको 16 जीबी की रैम, 83 जीबी की हार्ड ड्राइव और कम-से-कम 3 जीबी वीरैम (VRAM) के ग्राफिक कार्ड की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके पास ये सब है तो रॉबर्ट्स स्पेस इंडस्ट्रीज की वेबसाइट पर जाएं और अकाउंट बनाएं। आप इसे डाउनलोड कर अपने पीसी पर इंस्टाल कर सकते हैं। हालांकि, यह ध्यान रखें कि ये कवल 30 नवंबर तक ही फ्री है।

 

 

 

- Advertisment -
Most Popular