Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनKangana Ranaut: श्रद्धा वाकर मर्डर केस पर कंगना रनौत ने तोड़ी चुप्पी,...

Kangana Ranaut: श्रद्धा वाकर मर्डर केस पर कंगना रनौत ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बड़ी बात

Kangana Ranaut On Shraddha Murder Case: दिल्ली के छत्तरपुर में हुई श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) की घटना पिछले कई दिनों से सुर्खियों में छाया हुआ है। इस मर्डर केस ने सभी देशवासियों को झकझोरकर रख दिया है। सभी श्रद्धा के लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं और उसके आरोपी को कड़ा से कड़ा दंड देने की मांग कर रहे हैं। हाल ही में इस केस में पीडिता का द्वारा लिखा हुआ एक कंप्लेंट लेटर बरामद हुआ था, जिसमें श्रद्धा ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। अब हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस केस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और श्रद्धा के इस लेटर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक इमोशनल मैसेज लिखा है।

एक्ट्रेस ने शेयर किया कम्पलेन लेटर

हाल ही में कंगना ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर श्रद्धा का वायरल कम्पलेन लेटर साझा करते हुए लिखा, ’यह वह चिट्ठी है, जो श्रद्धा ने 2020 में पुलिस से सहायता मांगते हुए लिखी थी। वह हमेशा उसे डराता था और टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी देता था। उसने लिखा है कि वह उसे ब्लैकमेल करता था लेकिन उसने ना जाने कैसे उसका ब्रेनवॉश कर दिया और अपने साथ दिल्ली ले गया। उसने उसे दुनिया से अलग कर दिया और काल्पनिक दुनिया में ले गया।’

कंगना ने लड़कियों को लेकर कही ये बात

एक्ट्रेस ने अपने नोट में आगे लिखा,’हम सभी को पता है कि ‘शादी का वादा’ करके ऐसा किया गया। वह कमजोर नही थीं। वह एक लड़की थी, जिसका जन्म इस दुनिया में जीने के लिए हुआ था लेकिन बदकिस्मती से उसके अंदर एक महिला का दिल था, जो घाव भरने वाली होती है। महिला, हमारी धरती की ही तरह ऐसी कोख होती है, जो किसी में भेदभाव नहीं करती। वह उन सभी को अपनाती है, भले ही वह उस लायक हों या ना हों।’

एक्ट्रेस ने श्रद्धा के आरोपी को कहा ‘राक्षस’

इमोशनल नोट में अपनी बात को जारी रखते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ’वह परिकथा में विश्वास करती थी। वह यह मानती थी कि दुनिया को उसका प्यार चाहिए। वह देवी थी जिसके पास घावों को भरने की शक्तियां थीं। वह कमजोर नहीं थी, वह एक लड़की थी जो परियों की कहानी में जीती थी। वह परिकथा में अपने हीरो के भीतर छिपे राक्षसों से लड़ने की कोशिश कर रही थी। हम सभी जानते हैं कि प्यार हमें अभिभूत कर देता है। वह राक्षसों को मारने के लिए बहुत आगे चली गई थी लेकिन हीरो चाहता था कि राक्षस जीते और यही हुआ।’

- Advertisment -
Most Popular