Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीलॉन्च हुआ Nokia T21 Tablet, स्मार्टफोन से भी सस्ती है कीमत

लॉन्च हुआ Nokia T21 Tablet, स्मार्टफोन से भी सस्ती है कीमत

टेक कंपनी नोकिया अलग-अलग प्रयोग के जरिए भारतीय बाजारों में फिर से छाना चाहता है। नोकिया ने पिछले कुछ महीनों से अपने स्मार्टफोन के अलावा टैबलेट पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया है। मार्केट में नोकिया अपने स्मार्टफोन के साथ काफी अच्छा प्रोग्रेस किया है। हाल ही में HMD Global ने इंडोनेशिया में Nokia C21 Plus और Nokia C31 नामक फोन को पेश किया था जिसके बाद अब कंपनी ने किफायती टैबलेट Nokia T21 को लॉन्च कर दिया है। दमदार बैटरी के साथ और भी कई ऐसे फीचर्स हैं जो इस टैबलेट को बेहतरीन बनाती है। तो चलिए उन्हीं फीचर्स के बारे में जानते हैं …..

 

Nokia T21 स्पेसिफिकेशन्स

  • प्रोसेसर : प्रोसेसर की बात करे तो नेकिया टी21 टैबलेट UniSoc T612 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है और ग्राफिक्स के लिए माली-G57 GPU दिया गया है।
  • स्टोरेज : नोकिया के इस टैबलेट में 4 जीबी रैम जबकि 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। इस स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, इंडोनेशियाई मार्केट में सिर्फ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट ही उपलब्ध कराया गया है।
  • डिस्प्ले : नोकिया टी21 टैबलेट में 10.36 इंच IPS LCD स्क्रीन है जिसका रेजॉलूशन 2000 x 1200 पिक्सल है।
  • बॉडी : इसके बॉडी में ऐल्युमिनियम का इस्तेमाल लिया गया है जिससे ये टैबलेट मजबूत बना रहे। साथ ही इस टैबलेट में 60 प्रतिशत रीसाइकल किए गए प्लास्टिक कवर को लगाया गया है। इसे पर्यावरण के अनुकूल रखने की कोशिश की गई है।
  • कैमरा : कैमरा में कुछ खास अपडेट देखने को नहीं मिलता है लेकिन आप डेलाइट में अच्छी फोटो की उम्मीद कर सकते हैं। Nokia T21 में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा मिलता है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
  • रेजिस्टेंस : डिवाइस में डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP52 रेटिंग मिलती है।
  • OS : सॉफ्टवेयर के लिए नोकिया टी21 टैबलेट में ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। कंपनी ने इस डिवाइस में दो साल के लिए ऐंड्रॉयड अपग्रेड और 3 साल के लिए मंथली सिक्योरिटी अपडेट मिलने का वादा किया गया है।
  • बैटरी : नोकिया के इस टैबलेट को पावर देने के लिए 8200mAh की बैटरी मिलती है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

 

नोकिया टी21 की कीमत

नोकिया टी21 टैबलेट की कीमत 3299000 इंडोनेशियाई रुपिया यानी भारतीय कीमत के मुताबिक 17,500 रुपये के करीब है। उम्मीद है कि नोकिया का ये टैबलेट 29 दिसंबर, 2022 तक भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा।

 

- Advertisment -
Most Popular