FIFA World Cup 2022 : फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत 20 नवंबर से हो चुकी है। मुकाबला काफी रोमांचक बनते जा रहा है। पहले दिन के डेब्यू मैच में मेजबान कतर को हार मिली थी जिसके बाद सभी टीमें अलर्ट हो चुकी हैं। फीफा वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट में चार मुकाबले आज खेले जाएंगे। अर्जेंटीना, फ्रांस, डेनमार्क और पोलैंड जैसी बड़ी टीमें आज एक्शन में नजर आएंगी।
इस फीफा विश्व कप में कुल 32 टीमें होंगी जिसके बीच मुकाबला खेला जायेगा। पूरा टूर्नामेंट दोहा शहर और उसके आसपास के आठ स्टेडियमों में खेला जायेगा। इस सीजन 64 मैच खेले जाने हैं। इसकी तैयारी 2010 से ही बड़े पैमाने पर चल रही है। महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाओं पर काम करने के बाद अब कतर पूरी तरह से तैयार है।
1. अर्जेंटीना बनाम सऊदी अरब: दो बार की वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना आज से अपना अभियान शुरू करेगी। अर्जेंटीना के सामने सऊदी अरब की आसान चुनौती होगी। फीफा रैंकिंग में अर्जेंटीना तीसरे और सऊदी अरब 51वें पायदान पर है। यह मुकाबला लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे मुकाबला शुरू होगा।
2. डेनमार्क बनाम ट्यूनीशिया: ग्रप-डी के पहले मुकाबले में डेनमार्क की भिड़ंत ट्यूनीशिया से होगी. फीफा रैंकिंग में डेनमार्क 10वें और ट्यूनिशिया 30वें नंबर पर मौजूद है। यह मुकाबला एजूकेशन सिटी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 6.30 बजे शुरू होगा।
3. पोलैंड बनाम मैक्सिको: ग्रुप-सी में अर्जेंटीना और सऊदी अरब की भिड़ंत के बाद पोलैंड और मैक्सिको की टीमें टकराएंगी। यह मैच स्टेडियम 974 में खेला जाएगा। रात 9.30 बजे यह मुकाबला खेला जाएगा। फीफा रैंकिंग में मैक्सिको की टीम 13वें क्रम पर है, वहीं पोलैंड की टीम 26वें पायदान पर है।
4. फ्रांस बनाम ऑस्ट्रेलिया: डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस आज देर रात ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला रात 12.30 बजे शुरू होगा। अल जानौब स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा। फीफा रैंकिंग में फ्रांस की टीम चौथे पायदान पर है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 38वें नंबर पर मौजूद है।
कहां देखें मुकाबले?
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सभी मुकाबले स्पोर्ट्स18 1 और स्पोर्ट्स18 1HD चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होंगे। जियो सिनेमा एप पर भी इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।