Saturday, September 13, 2025
MGU Meghalaya
Homeमनोरंजनबॉलीवुड'12वीं फेल' एक्टर की झोली में आया बड़ा प्रोजेक्ट, Vikrant Massey निभा...

’12वीं फेल’ एक्टर की झोली में आया बड़ा प्रोजेक्ट, Vikrant Massey निभा रहे गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की भूमिका

हिंदी फिल्मों में जब से Vikrant Massey ने कदम रखा है अलग किस्म के किरदार किए हैं। वह बतौर कलाकार अपने किरदारों के साथ खूब प्रयोग करते हैं। अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर किरदार को पर्दे पर जीवंत कर देते हैं। यही कारण है कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती हैं। साथ ही बतौर कलाकार भी उन्हें खूब तारीफें मिलती हैं। जल्द ही वह एक अलग तरह की भूमिका करते हुए नजर आएंगे। अपनी आने वाली फिल्म में वह आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की भूमिका निभाएंगे। अपने किरदार को अच्छे से निभाने के लिए उन्होंने हाल ही में श्री श्री रविशंकर से मुलाकात की। ‘व्हाइट’ एक बेहद रोमांचक वैश्विक थ्रिलर होने वाली है, जिसमें बहुमुखी अभिनेता Vikrant Massey प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है।

विक्रांत ने शुरू की तैयारी

फिल्म की तैयारी कोलंबिया में चल रही है और इसकी शूटिंग जुलाई से शुरू होने की योजना है। यह फिल्म एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टीम को एक साथ लाकर उस प्रेरणादायक कहानी को पर्दे पर लाएगी कि कैसे कोलंबिया के 52 साल लंबे क्रूर गृहयुद्ध का अंत हुआ। ये एक ऐसा अध्याय जो आज भी दुनियाभर में बहुत कम जाना जाता है। विक्रांत मैसी के इस प्रोजेक्ट से जुड़ने की अटकलें तब शुरू हुईं जब उन्हें लंबे बालों और शारीरिक बदलावों के साथ देखा गया, जो उनके एक गहन आध्यात्मिक किरदार की तैयारी का संकेत दे रहे थे।

Untitled Project 68

फिल्म से जुड़ी जानकारी

’12वीं फेल’ और ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए प्रशंसा पा चुके विक्रांत मैसी लगातार अपने ट्रांसफॉर्मेशन से दर्शकों को प्रभावित कर रहे हैं। ‘व्हाइट’ का निर्देशन प्रसिद्ध ऐड फिल्ममेकर मोंटू बासी कर रहे हैं और इसका सह-निर्माण पीसक्राफ्ट पिक्चर्स के साथ-साथ सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन कर रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद की ‘व्हाइट’ इस बात पर प्रकाश डालने का प्रयास करती है कि कैसे प्राचीन भारतीय ज्ञान ने इतिहास के सबसे लंबे समय तक चलने वाले संघर्षों में से एक को हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सिनेमा और कहानी कहने की कला में माहिर क्रिएटर्स की इस टीम के साथ ‘व्हाइट’ भारत की ओर से एक ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट बनने जा रही है, जो शांति और मानवता की एक अनकही कहानी को वैश्विक मंच पर लाने का कार्य करेगी।

Untitled Project 69

श्री श्री रविशंकर की कहानी

फिल्ममेकर श्री श्री रविशंकर के जीवन की सच्ची कहानी को दर्शाने के लिए एलए से एक इंटरनेशनल स्टार और क्रू को लाने की प्लानिंग भी कर रहे हैं. इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कोलंबिया के क्रूर 52 साल लंबे गृह युद्ध को श्री श्री रविशंकर द्वारा कैसे सुलझाया गया. व्हाइट के साथ, सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन इस बात पर रोशनी डालना चाहते हैं कि कैसे प्राचीन भारतीय ज्ञान ने इतिहास के सबसे लंबे समय तक चलने वाले संघर्षों में से एक को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

- Advertisment -
Most Popular