Thursday, September 11, 2025
MGU Meghalaya
Homeमनोरंजनबॉलीवुडक्या मां बनने वाली हैं Heeramandi फेम Sharmin Segal? बहुत जल्द पहले...

क्या मां बनने वाली हैं Heeramandi फेम Sharmin Segal? बहुत जल्द पहले बच्चे को देंगी जन्म एक्ट्रेस

संजय लीला भंसाली की मशहूर वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ से फेम हासिल करने वालीं एक्ट्रेस Sharmin Segal के घर गूंजने वाले हैं। कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। इस खबर को सुनकर फैंस के बीच काफी ज्यादा खुशी है और सभी कपल को बधाई दे रही हैं। बता दें शर्मिन फेमस डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की भतीजी हैं। एक्ट्रेस शर्मिन सहगल ने 2023 में अमन मेहता के साथ शादी रचाई थी। इन दोनों के शादी की काफी ज्यादा चर्चा हुई थी।

क्या मां बनने वाली हैं शर्मिन सहगल

शार्मिन सहगल फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की भतीजी भी हैं. एक्ट्रेस ने साल 2023 में बिजनेसमैन अमन मेहता से शादी की थी. शादी के बाद ये कपल अहमदाबाद में सेटल हो गया था. लेकिन अब खबरें हैं कि प्रेग्नेंसी की वजह से Sharmin Segal मुंबई वापिस लौट आई हैं और यही वो अपने पहले बच्चे को जन्म भी देंगी. शर्मिन के प्रेग्नेंट होने की खबर को अभी तक अमन मेहता या खुद एक्ट्रेस शर्मिन सहगल ने पुष्टि नहीं की है। इस खबर को पत्रकार विक्की लालवानी ने दी है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “भंसाली और सहगल के घर खुशियां दस्तक देने वाली हैं। शर्मिन जल्द ही अपने पहले बच्चे काे जन्म देने वाली हैं।” इस खबर को सुनकर फैंस काफी ज्यादा खुश हैं और आने वाले बच्चे का इंतजार कर रहे हैं।

Untitled Project 63

इंस्टाग्राम पोस्ट में किया दावा

विक्की लालवानी ने इंस्टाग्राम पर दावा किया है कि शर्मिन मां बनने वाली हैं। हालांकि, शर्मिन या अमन की ओर से अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है।

Untitled Project 62

हीरामंडी से हुई ट्रोलिंग

साल 2024 में नेटफ्लिक्स की चर्चित सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार में शार्मिन ने ‘आलमजेब’ का किरदार निभाया था। हालांकि दर्शकों को उनका अभिनय कुछ खास पसंद नहीं आया और उन्हें सोशल मीडिया पर बेजान और ‘बिना एक्सप्रेशन वाली’ अदाकारा कहकर ट्रोल किया गया। शार्मिन को इन आलोचनाओं का काफी सामना करना पड़ा था।

Untitled Project 61

फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं एक्ट्रेस

पर्सनल लाइफ की बात करें तो शार्मिन फिल्ममेकर दीपक सहगल और बेला भंसाली की बेटी हैं. वहीं इन दिनों वो एक्टिंग से दूर हैं. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस अब काफी वक्त तक काम से दूरी बनाए रखेंगी. वहीं डिलीवरी के बाद ही एक्ट्रेस काम पर वापसी करेंगी।

- Advertisment -
Most Popular