Friday, September 20, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलफुटबॉल विश्व कप का ओपनिंग सेरेमनी कल, यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और...

फुटबॉल विश्व कप का ओपनिंग सेरेमनी कल, यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग

FIFA WC 2022: फुटबॉल विश्व कप 2022 की शुरुआत 20 नवंबर से होने वाली है। कतर इस टूर्नामेंट को होस्ट करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसमें कुल  32 टीमें भाग ले रहीं हैं। ये टूर्नामेंट 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक चलने वाला है। फुटबॉल फैंस 20 नवंबर को फीफा वर्ल्ड कप 2022 की ओपनिंग सेरेमनी देख पाएंगे। वहीं, इस टूर्नामेंट का आगाज शानदार रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगा। जो फैंस टिकट महंगे होने के चलते कतर नहीं जा पाएं हैं उनके लिए हम बेहद ही कम दामों में घर बैठे मैच देखने का उपाय बताने वाले हैं।

 

इस फीफा विश्व कप में कुल 32 टीमें होंगी जिसके बीच मुकाबला खेला जायेगा। पूरा टूर्नामेंट दोहा शहर और उसके आसपास के आठ स्टेडियमों में खेला जायेगा। इस सीजन 64 मैच खेले जाने हैं। इसकी तैयारी 2010 से ही बड़े पैमाने पर चल रही है। महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाओं पर काम करने के बाद अब कतर पूरी तरह से तैयार है। मैच 20 नवंबर से शुरू होगी जिसमे लगभग 1.2 मिलियन अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के कतर पहुंचने की उम्मीद है।

 

पहले मैच के आगाज के दौरान कई कार्यक्रम होने हैं। दुनियाभर के फैंस 20 नवंबर को इस रंगारंग कार्यक्रम का लुफ्त उठा पाएंगे। रविवार को कतर और इक्वॉडोर मैच से पहले भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे यह कार्यक्रम शुरू होगा। वहीं, इस कार्यक्रम के बाद मेजबान कतर और इक्वॉडोर के बीच मैच खेला जाएगा। ये इस टूर्नामेंट का पहला मैच होगा जो काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।

 

भारतीय फुटबॉल फैंस रविवार को कतर और इक्वॉडोर मैच से पहले होने वाले कार्यक्रम का लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर देख सकते हैं। फुटबॉल के इस महाकुंभ का मजा आप घर बैठे उठा सकते हैं। जबकि भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट के अलावा जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे। दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के मैचों का लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

 

- Advertisment -
Most Popular