Saturday, September 13, 2025
MGU Meghalaya
Homeराजनीतिपहलगाम हमले के बाद दिल्ली-मुंबई और यूपी में हाई अलर्ट, धार्मिक स्थलों...

पहलगाम हमले के बाद दिल्ली-मुंबई और यूपी में हाई अलर्ट, धार्मिक स्थलों पर भी बढ़ाई गई सुरक्षा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई हैं। इस घटना के बाद यूपी, दिल्ली और मुंबई में हाई अलर्ट जारी किया गया है। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने प्रमुख पर्यटन केंद्रों और सीमा चौकियों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। उत्तर प्रदेश पुलिस को विशेष रूप से धार्मिक स्थलों पर सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

 

काशी- मथुरा समेत धार्मिक स्थलों पर बढ़ी निगरानी

दिल्ली पुलिस को पर्यटन स्थलों और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली पुलिस सूत्र ने इस संबंध में जानकारी दी है। उधर, मुंबई में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जयपुर और अमृतसर में भी पुलिस अलर्ट मोड पर है। यूपी पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने प्रदेश के सभी पुलिस आयुक्तों और जिलाधिकारियों को सतर्कता बनाए रखने का आदेश जारी किया है। अयोध्या ,काशी और मथुरा जैसे धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। डीजीपी ने सभी जिलों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. मथुरा जैसे धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और पुलिस गश्त तेज कर दी गई है. डीजीपी ने सभी जिलों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी में सतर्कता बरती जा रही है

up alert

आतंकी हमले के मद्देनजर देहरादून में अलर्ट

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर देहरादून में भी अलर्ट कर जारी किया गया है और पूरे जिले में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने यहां बताया कि उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक के निर्देशों पर देहरादून जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और जिले की सीमाओं व आंतरिक मार्गो सहित सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस द्वारा प्रत्येक वाहन और व्यक्ति की जांच की जा रही है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक विकासनगर और ऋषिकेश द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों में स्वयं मौजूद रहकर पुलिस चेकिंग का जायजा लिया जा रहा है।

Untitled Project 16

अमरनाथ यात्रा को लेकर चिंता

अमरनाथ यात्रा से पहले ही पहलगाम में आंतकी हमला हुआ, 2019 पुलवामा हमले के बाद ये अभी तक का सबसे बड़ा हमला है, इस हमले के बाद से ही अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा पर चिंता बढ़ गयी, 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है, अब सवाल ये है की सरकार ने इसको लेकर क्या- क्या कदम उठा सकती है। अमरनाथ यात्रा को लेकर सरकार अब कड़े नियम बना सकती है, जिसका फैसला जल्द ही कर सकती है।

Untitled Project 20 1

लौटते ही हाई लेवल मीटिंग

पीएम मोदी थोड़ी ही देर में इस हमले पर हाई लेवल मीटिंग करेंगे. जिसमें कई बड़े सुरक्षा अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है. साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं वह मीटिंग के बाद फोन पर घायलों का हाल भी जान सकते हैं. खबरों के मुताबिक पीएम मोदी हमले के शुरुआत से ही पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं.

Untitled Project 22

क्या हुआ था मंगलवार को पहलगाम में?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को रोज की तरह ही पर्यटक घूम फिर रहे थे. इसी दौरान दोपहर करीब 2.45 बजे गोलीबारी शुरू होती है. कई आतंकी पर्यटकों से उनका नाम पूछते हैं और गोली मार देते हैं. इस दौरान कई बच्चे भी वहां मौजूद थे. एक-एक कर निशाना बने पर्यटकों में 26 लोगों की मौत हो गई, मरने वाले अलग-अलग राज्यों के हैं. जबकि कई लोग अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं. हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंट फ्रंट यानी TRF ने ली है.

- Advertisment -
Most Popular