How to manage professional and personal life : आजकल की भागती – दौड़ती जिंदगी में हर कोई बिजी है. हर किसो अपनी पर्सनल और प्राइवेट लाइफ को मैनेज करना होता है. लेकिन दफ्तर जाने वाले लोग कई बार अपनों के लिए समय नहीं निकाल पाते है. ऐसे में उन्हें कई बार ताने भी सुनने पड़ते है.
ऐसे में सवाल ये है कि आखिर अपने के लिए समय कैसे निकाले ? प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को कैसे मैनेज करें ? कहीं न कहीं ये सवाल अकसर लोगों के मन में उठते ही रहते है. इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं कि आप अपनी भागती – दौड़ती जिंदगी में कैसे अपनों के लिए समय निकाल सकते हैं.
1. अपनों के लिए समय पहली बात तो निकालना पड़ता है. भागदौड़ हर किसी की जिंदगी में है पर आपको इसे मैनेज करना होगा. आपको अपने डेली रूटीन की एक लिस्ट जरूर बनानी चाहिए कि आपको आज कौन – कौन सा काम है. अगर आप हर सुबह उठने के बाद अपने आज के दिन की लिस्ट बनाते हैं तो इससे आपको पता होगा कि आपको आज क्या काम पूरे करने हैं. दरअसल, ऐसा करने से समय की भी बचत होती है और आप अपने कार्यों को भूलते भी नहीं हैं. ऐसा कर आप अपना बचा हुए समय अपने परिवारवालों, दोस्तों और अपने चाहने वालों के साथ व्यतित कर सकते हैं.
2. अपने के लिए समय निकालन उतना भी कठिन नहीं है. आपको हर दिन एक से दो घंटे ऐसे रखने चाहिए जिसमें आप अगर बहुत ज्यादा जरूरत न हो तो कंपरमाइन बिल्कुल भी न करें. ऐसा करना आपको अपने चाहने वालों के लिए समय निकालने में काफी मदद कर सकता है. यानि वो समय जो सिर्फ और सिर्फ आपके परिवार वालों के लिए हो. आप इस तरह अपने के लिए समय निकाल पाने के लिए सफल हो सकते हैं.
3. कोशिश करें की अपने दफ्तर या अपने कार्यस्थल से निकलने के बाद किसी ऐसी जगह न जाने की जहां आपके बिना भी काम चल सकता है. अकसर ऐसा देखा जाता है कि लोग ऑफिस से निकलने के बाद फिजूल ही यहां – वहां बिना किसी काफी जरूरी काम के घूमते रहते है. ऐसा करना आपको अपने परिवार और अपने चाहने वालों के लिए समय निकालने में मदद कर सकता है.
4. वीकेंड्स पर अपने परिवार के साथ घूमने जरूर जाए. अगर बाहर जाना संभव न हो तो कोशिश करें कि घर पर ही रहे और अपने परिवार या फिर दोस्तों के साथ अच्छे पल व्यतित करें. दरअसल, वीकेंड्स या छुट्टी के दिन वैसे दिने होते है जब आपको अपने परिवार या दोस्ते के साथ टाइम स्पेंड करने का मौंका मिलता है. ऐसे में छुट्टी वाले दिन जरूर अपने परिवार को समय दें.
5. आपको ये समझना होगा कि अगर हमारे लिए प्रोफेशनल लाइफ फाइनेंसियली बहुत जरूरी है तो पर्सनल लाइफ भी उतनी ही जरूरी है. कई बार लौग पैसा कमान के चक्कर में अपने परिवार और दोस्तों को समय देना भूल ही जाते है. ऐसा करने से बचे क्योंकि परिवार और दोस्त ही वो लोग होते हैं जो बुरे समय में आपकी सहायता करते है. वैसे आपको तो पता ही होगा कि रिश्तों से बढ़कर कोई चीज नहीं होती है.