Chhava Ott Release Date Announced: हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा को दर्शकों का खूब प्यार मिला. फिल्म ने बॉक्स ऑफर पर शानदार कलेक्शन किया. फिल्म में विक्की कौशल की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई और फिल्म ने कई रिकार्ड भी तोड़े. पिछले कई दिनों से लोगों को इंतजार था कि आखिर ये फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज होगी. ऐसे में अगर आपको भी इसी बात ता इंतजार था तो आपके लिए खुशखबरी है.
दरअसल, सुपरहिट फिल्म ” छावा ” की ओटीटी रिलिज डेट अब सामने आ गई है. आपको बता दे कि Netflix ने अपने ऑफिशियल Instagram हैंडल पर पोस्ट साझा कर इस बारे में जानकारी दी है. Netflix ने अपने इस पोस्ट में लिखा कि “आले राजे आले, समय में उकेरी गई साहस और गौरव की कहानी का गवाह बनें. 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर छावा देखें.” तो इस तरह अब सुपरहिट फिल्म Chhaava की Ott रिलीज डेट सामने आ गई है.
ये भी पढ़ें : Apoorva Mukhija Instagram: कंट्रोवर्सी के बाद Apoorva Mukhija की वापसी, मिली मौत और रेप की धमकियां को बताया
बात अगर इस फिल्म की कमाई की करें तो इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर शानदार कमाई की है. फिल्म ने दुनियाभर में 790.14 करोड़ की शानदार कमाई की. बात अगर इस फिल्म की भारत में कमाई की करें तो मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक फिल्म ने भारत में 603 करोड़ के आसपास की कमाई की. इस फिल्म में विक्की कौशल और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के अलावा अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, डायना पेंटी, दिव्या दत्ता, प्रदीप राम, विनीत कुमार सिंह जैसे कलाकारों ने अहम किरदार निभाया.

फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई भी की. ऐसे में अगर आपको भी ये फिल्म ओटीटी पर देखनी है तो 11 अप्रैल से आप इस फिल्म को Netflix पर देख सकते है. इसके ओटीटी रिलीज की घोषणा कर दी गई है. 11 अप्रेल 2025 शुक्रवार से आप Netflix पर इस फिल्म का आनंद उठा पाएंगे.

