Thursday, September 11, 2025
MGU Meghalaya
HomeभारतBharat ने Bangladesh की अक्ल ने लगाई ठिकाने, CBIC ने दिया ये...

Bharat ने Bangladesh की अक्ल ने लगाई ठिकाने, CBIC ने दिया ये झटका

Bharat : बांग्लादेश को भारत ने अच्छा सबक सिखाया है और इससे बांग्लादेश के पड़ोसी देशों के साथ व्यापार पर असर पड़ सकता है. सबसे पहले आपको बता दे कि हाल ही में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने चीन से कहा था कि ‘भारत के सातों पूर्वोत्तर राज्य लैंडलोक्ड (जमीन से घिरे) हैं, सिर्फ हम ही हैं जिन तक पहुंचने का रास्ता समंदर है इसलिए चीन को समुद्र के जरिए व्यापार को बढ़ाना चाहिए.

ये भी पढ़ें : US-China tariff War: ट्रंप टैरिफ के जवाब में ड्रैगन का पलटवार, अमेरिका पर लगाया 84% एक्स्ट्रा टैरिफ

अब यूनुस का ये बयान उनके ही देश और उनपर भारी पड़ गया है. दरअसल, अब भारत ने बांग्लादेश को झटका देते हुए ‘थर्ड पार्टी यूज’ की जो सुविधा भारत ने बांग्लादेश को दी हुई थी, उस पर रोक लगा दिया है. जानकारों की माने तो भारत के इस कदम से न सिर्फ बांग्लादेश के व्यापार को नुकसान होगा, बल्कि बांग्लादेश जो नेपाल, भूटान और म्यांमार को सामान एक्सपोर्ट करता है, उस पर भी असर पड़ेगा.

बता दे कि इस मामले में जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक CBIC ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. CBIC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक बांग्लादेश के लिए एक्सपोर्ट कार्गो के लिए ट्रांसशिपमेंट फैसिलिटी बंद कर दी गई है. CBIC का कहना है कि उसने 29 जून 2020 के अपने पुराने नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया है. बता दे कि इसमें बांग्लादेश को भारत की जमीन के जरिये तीसरे देश में एक्सपोर्ट की सुविधा दी गई थी.

- Advertisment -
Most Popular