Jeffrey Sachs: टैरिफ को लेकर चल रहे विवाद के बीच वर्ल्ड फेमस इकोनॉमिस्ट और UN सलाहकार प्रोफेसर Jeffrey Sachs ने भारत को आगाह किया है। साथ ही उन्होंने भारत को अमेरिका की जियोपॉलिटिकल रणनीतियों का हिस्सा बनने से बचने की सलाह दी है। उन्होंने चीन को लेकर भी बयान दिया है। मालूम हो कि उन्होंने ये बात Rising Bharat Summit 2025 में बुधवार को कही है।
Jeffrey Sachs ने भारत को किया आगाह
गौरतलब है कि प्रोफेसर Sachs का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब भारत-अमेरिका संबंध मजबूत हो रहे हैं, लेकिन साथ ही चीन के साथ तनाव भी बना हुआ है। Jeffrey ने चेतावनी देते हुए कहा, “अमेरिका भारत को चीन के खिलाफ खड़ा करना चाहता है। भारत को इस अमेरिकी खेल में नहीं पड़ना चाहिए… भारत इससे कहीं बड़ा है।”
उन्होंने कहा कि वाशिंगटन हमेशा से देशों के बीच फूट डालकर अपना वर्चस्व बनाए रखने की कोशिश करता है और अब भारत को चीन के खिलाफ एक ‘काउंटरवेट’ के तौर पर इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा है।
चीन के साथ भारत के रिश्ते को लेकर ये कहा
बता दें कि भारत का चीन के साथ बॉर्डर को लेकर विवाद बना हुआ है। हालांकि, कुछ बातें जरूर सुलझा ली गई हैं। इसको लेकर Jeffrey भी मानते हैं कि भारत और चीन के बीच कुछ मुद्दे विवादित हैं, लेकिन उन्होंने दोनों देशों से बातचीत से इन्हें सुलझाने पर जोर दिया। बता दें कि अमेरिका ने चीन पर 104 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें: India China Stand Off: चीन की चालाकी उसी पर पड़ी भारी, भारत-चीन के बीच इस बात पर बनी सहमति