Modi visit to mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में आज पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साथ में दिखे लेकिन पीएम ने अकेले ही डुबकी लगाई। इस दौरान सीआरपीएफ और सेना के जवान मुस्तैद रहे। उधर दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर आज, बुधवार (5 फरवरी) को मतदान जारी है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में कमल खिलाने के लिए प्रयागराज के महाकुंभ के संगम स्नान पर डुबकी लगाने पहुंच चुके हैं।
पीएम मोदी ने संगम में लगाई डुबकी | Modi visit to mahakumbh
अब तक 38 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु लगा चुके हैं डुबकी
बता दें कि 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 38 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। मेले में कई बड़े राजनेता और हस्तियां भी स्नान कर चुकी हैं, जिनमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम शामिल है। हालांकि, महाकुंभ में सुरक्षा को लेकर चिंताएं भी बढ़ गई हैं। अब तक 4 बड़े हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोगों की जान चली गई है।
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: हर्षा रिछारिया का महाकुंभ छोड़ने का ऐलान, फूट-फूटकर रोते हुए कही ये बात