Monday, February 3, 2025
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs ENG T20: अभिषेक शर्मा ने किया कमाल, कोच और कप्तान...

IND vs ENG T20: अभिषेक शर्मा ने किया कमाल, कोच और कप्तान ने जमकर कर दी तारीफ

IND vs ENG T20: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे एवं अंतिम टी20 मैच में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से भारत को 150 रनों की बड़ी जीत दिलाई। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 247 रन बनाए। वहीं, जवाब में इंग्लैंड की टीम 100 रन के भीतर ही सिमट गई। 97 रन के स्कोर पर पूरे 10 विकेट गंवा दिए।

अभिषेक ने जड़ा दूसरा सबसे तेज टी20 शतक

अभिषेक ने भारत के लिए दूसरा सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया, जिससे उन्होंने संजू सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके साथ ही उन्होंने टी20I में भारत की ओर से सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी भी खेली, जो शुभमन गिल के 126* रनों के रिकॉर्ड से ज्यादा है।

अभिषेक की इस पारी में 7 चौके और 13 छक्के शामिल थे। इसके साथ ही उन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का भारतीय रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

कप्तान और कोच ने जमकर की तारीफ

अभिषेक ने बताया कि कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव पर उन्होंने कहा, “कोच और कप्तान पहले दिन से चाहते थे कि मैं अपने अंदाज में खेलूं. उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया और यही मेरे लिए सबसे खास बात थी.” इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20I सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। अब भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी।

ये भी पढ़ें: Abhishek-Aish Divorce News : ऐश्वर्या और अभिषेक ने लिया अलग होने का फैसला! एक्टर ने ट्वीट कर दिया सबूत

- Advertisment -
Most Popular