IND vs ENG T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें तथा अंतिम टी20 मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को धो दिया। भारत ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में 150 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने इस सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया और इसी के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खत्म हो गया। मालूम हो कि यह सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत की लगातार चौथी टी20 सीरीज जीत है। अब टीम इंडिया का टारगेट 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 होगा, जिसके लिए गंभीर ने बिगुल बजा दिया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम
यह मुकाबला वानखेड़े मैदान पर खेला गया। मुकाबले में टीम इंडिया पहले बैटिंग करने उतरी और अभिषेक शर्मा भूखे शेर की तरह इंग्लैंड के धुरंधरों पर टूट पड़े। अभिषेक ने 13 छक्कों और 7 चौकों के दम पर 54 गेंद में 135 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। उनके अलावा शिवम दुबे ने 30, तिलक वर्मा ने 24, संजू सैमसन ने 16 और अक्षर पटेल ने 15 रन की पारी खेली। इंगलैंड की ओर से ब्रायडन कार्स ने 3 शिकार किए। वहीं मार्क वुड को 2 सफलताएं मिलीं।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम
जवाब में इंग्लैंड टीम 97 रन पर सिमट गई। इस मुकाबले में इंग्लैंड के लिए फिल सॉल्ट के अलावा कोई बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं सका। उन्होंने मात्र 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 55 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे जबकि नौ बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाए जबकि वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा को दो-दो विकेट मिले। वहीं, रवि बिश्नोई को एक सफलता मिली।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत के कनकशन सब्स्टीट्यूट पर जोस बटलर ने उठाया सवाल, जानें क्या हैं नियम