India Defence Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 2025-26 के लिए बजट पेश किया। इस बजट में जहां मिडिल क्लास वालों को बड़ी राहत मिली वहीं देश की सैन्य ताकत बढ़ाने के लिए भी वित्त मंत्री ने बड़ी घोषणा की है। दरअसल, केंद्रीय बजट 2025 में भारत के रक्षा क्षेत्र के लिए 6.8 लाख करोड़ रुपये के बजट का ऐलान किया गया है। जानकारी के मुताबिक, ये बजट अनुमानित जीडीपी का 1.91 प्रतिशत है। 6.8 लाख करोड़ रुपये के रक्षा बजट में 1.8 लाख करोड़ रुपये कैपिटल बजट के लिए रखा गया है।
डिफेंस फोर्सेज के मॉडर्नाइजेश पर दिया जाएगा ध्यान
बजट को लेकर भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि डिफेंस फोर्सेज का मॉडर्नाइजेशन हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है। हम इसके लिए निरंतर कार्यरत हैं। डिफेंस फोर्सेज के मॉडर्नाइजेश पर सरकार ने एक लाख 80 हजार करोड़ का आवंटित किया गया है, जो सेनाओं की क्षमताओं को बढ़ाएगा। पिछले बजट की तरह ही डिफेंस मॉडर्नाइजेशन बजट का 75 फीसदी हिस्सा डॉमेस्टिक इंडस्ट्री से खर्च किया जाएगा। इससे पीएम मोदी ने डिफेंस में आत्मनिर्भरता का लक्ष्य रखा है, उसे पूरा करने में मदद मिलेगी।
राजस्व व्यय 4,88,822 करोड़ रुपये रखा गया है, जिसमें पेंशन के लिए 1,60,795 करोड़ रुपये शामिल हैं। पूंजीगत व्यय के तहत विमान और वैमानिकी इंजनों के लिए 48,614 करोड़ रुपये अलग रखे गए हैं जबकि नौसेना बेड़े के लिए 24,390 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। अन्य उपकरणों के लिए 63,099 करोड़ रुपये की राशि अलग रखी गई है।
डिफेंस में इस बार 37 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी
बता दें कि डिफेंस बजट पिछली बार से इस बार 37 हजार करोड़ रुपये बढ़ाया गया है। जोकि कुल बजट का 13.44 फीसदी है। जहां 2024-25 के लिए भारत सरकार ने चार लाख 54 हजार 773 करोड़ रुपये आवंटित किए थे, वहीं इस बार 36 हजार 959 करोड़ रुपये बढ़ाकर चार लाख 91 हजार 732 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है।
ये भी पढ़ें; Top 5 Best Posh Area In Delhi : दिल्ली के 5 पॉश इलाके, जहां रहने ही ख्वाहिश हर किसी को होती है