IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले को जीत लिया है। इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव की टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त भी बना ली है। इस तरह टीम इंडिया ने 2019 से चला आ रहा विजयी अभियान जारी रखा। यह टीम इंडिया की लगातार 17वीं सीरीज जीत है। अब इस सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई में रविवार को खेला जाएगा, जिसमें जीत के साथ टीम इंडिया 4-1 से सीरीज खत्म करना चाहेगी।
मैच के बाद नया विवाद आया सामने
हालांकि, मैच के बाद एक नया विवाद सामने आ गया है। दरअसल, जोस बटलर ने भारत के कनकशन नियम के गलत तरह से प्रयोग पर सवाल उठाया है। बटलर का कहना था कि दुबे एक ऑलराउंडर हैं और कनकशन के नियम के तहत जो खिलाड़ी आता है उसका रोल वही होना चाहिए जो बाहर गए खिलाड़ी का होता है। इस लिहाज से दुबे की जगह हर्षित राणा का आना गलत था क्योंकि दुबे ऑलराउंडर हैं और राणा सिर्फ तेज गेंदबाज। हालांकि, नियम को ध्यान से देखा जाए तो भारत ने कुछ भी गलत नहीं किया बल्कि बटलर नियम समझने में गलती कर बैठे।