Thursday, September 11, 2025
MGU Meghalaya
Homeखेलयादगार नहीं रही Mohammed Shami की वापसी, तीन ओवर की गेंदबाजी, नहीं...

यादगार नहीं रही Mohammed Shami की वापसी, तीन ओवर की गेंदबाजी, नहीं मिला कोई विकेट

Ind vs Eng 3rd T20, Mohammed Shami: इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने 26 रनों से जीत दर्ज की। गौरतलब है कि शमी को अर्शदीप सिंह की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया गया। क्रिकेट फैंस के अलावा कई दिग्गजों की नजरें मोहम्मद शमी पर थी, हालांकि शमी हालांकि वापसी मैच में कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सके। 34 साल के मोहम्मद शमी ने 436 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में कदम रखा। उनका इंजरी के बाद यह पहला मैच था। हालांकि उनका कमबैक इतना यादगार नहीं रहा।

अर्शदीप की जगह शमी को टीम में मौका

दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने पहले दो मैच जीतने के बाद अर्शदीप सिंह की जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया। शमी ने नई गेंद से शुरुआत में दो ओवर का स्पेल फेंका। इस दौरान उनकी सीम पोजीशन बेहतरीन नजर आई लेकिन वह विकेट चटकाने में कामयाब नहीं रहे।  शमी ने तीन ओवर डाले। लेकिन उनको एक भी विकेट नहीं मिला। उन्होंने 25 रन खर्च किए। मालूम हो कि हार के बावजूद मेजबान भारत अभी सीरीज में 2-1 से आगे है।

मैच की बात करें तो भारत ने राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 171 रन का स्कोर बनाया और फिर भारत को निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 145 रनों पर रोक दिया।

436 दिन बाद Mohammed Shami की वापसी

बता दें कि शमी ने राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टी20 से पहले अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नवंबर, 2023 में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के रूप में खेला था। वर्ल्ड कप में शमी को एड़ी की इंजरी हुई थी, जिसके बाद 2024 की शुरुआत में उन्होंने सर्जरी करवाई। शमी ने नवंबर, 2024 में घरेलू क्रिकेट के जरिए पेशेवर क्रिकेट में वापसी कर ली थी, लेकिन टीम इंडिया में उनका वापस आना बाकी था।.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: वॉन पर हरभजन सिंह का तीखा पलटवार, बोले- ‘बकवास बंद करो..’

- Advertisment -
Most Popular