Pete Hegseth अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने नए मंत्रिमंडल में अमेरिका के नए रक्षा मंत्री के पद पर पीट हेगसेथ का नाम तय हो गया है। अमेरिकी सीनेट ने हेगसेथ के नाम को मंजूरी दे दी है। हेगसेथ को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा और उन पर बहुत ज्यादा शराब पीने, महिलाओं के प्रति आक्रामक व्यवहार और साल 2017 में एक महिला से दुष्कर्म करने के आरोप लगे। यही वजह है कि पीट हेगसेथ के नाम पर सीनेट से मंजूरी मिलना थोड़ा मुश्किल दिखाई दे रहा था।
Pete Hegseth के खिलाफ में भी पड़े वोट
डेमोक्रेटिक पार्टी के सभी 47 सदस्यों ने फॉक्स न्यूज के पूर्व प्रस्तोता हेगसेथ की नियुक्ति के खिलाफ वोट दिया। इसके अलावा रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों सुसान कोलिंस, लीसा मर्कोस्की और मिच मैककोनेल ने भी विरोध में वोट डाला। उसके अलावा हेगसेथ के पास अनुभव की कमी और उनके खिलाफ लगे आरोपों के बावजूद भी ट्रंप ने उम्मीदवार के रूप में उनको समर्थन दिया।
इराक युद्ध में दे चुके हैं सेवाएं
बता दें कि हेगसेथ अफगानिस्तान और इराक युद्ध में सेवाएं दे चुके हैं। राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने CIA चीफ के रूप में जॉन रैटक्लिफ और रक्षामंत्री के तौर पर पीट हेगसेथ का नाम आगे बढ़ाया था, जिसे सीनेट से हरी झंडी मिल गई है।
ये भी पढ़ें: Donald Trump 2.0: राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने दुनिया को दिया बड़ा झटका, कर दिया ये ऐलान