Monday, February 3, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनबॉलीवुडSunney Deol की अपकमिंग फिल्म " जाट " का पोस्ट जारी, एक्शन...

Sunney Deol की अपकमिंग फिल्म ” जाट ” का पोस्ट जारी, एक्शन भरे अंदाज में दिखे अभिनेता

Sunney Deol :अभिनेता सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म “जाट” को लेकर चर्चाओं में है. उनकी फिल्म का पोस्टर अब सामने आया है जहां फिल्म के पोस्टर में सनी देओल एक्शन भरे अंदाज़ में नज़र आ रहे है। फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म जाट का पोस्टर जारी किया और इसको लेकर सोशल मीडिया पर सनी देओल के फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

फिल्म सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी ?

सनी देओल की एक्शन मूवी ‘जाट’ का टीज़र दिसंबर को सामने आया था। इसी बीच अब फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म का पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और साथ में लिखा था की “एक्शन सुपरस्टार सनी देओल बड़े पर्दे पर बिना किसी रोक के एक्शन अवतार के साथ आ रहे हैं। फिल्म के पोस्टर के साथ साथ फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के रिलीज़ डेट का भी ऐलान कर दिया है। फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी। फिल्म दुनिया भर में हिंदी, तेलुगु और तमिल में ग्रैंड रिलीज होगी।” इस फिल्म को देखने के लिए सनी देओल के फैंस काफी उत्साहित है।

Jaat: Sunny Deol's action-entertainer promising 'mass feast' to release on  THIS date; actor brings his fearless aura back with massive gun | PINKVILLA

 

फिल्म में और कौन कौन अभिनेता अभिनेत्री नज़र आएंगे ?

फिल्म में सनी देओल के साथ साथ हमे अभिनेता रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे। फिल्म का म्यूजिक थमन एस ने दिया है और फिल्म का सिनेमेटोग्राफी ऋषि पंजाबी ने की है।

ये भी पढ़ें :  Kantara Chaper 1 : फिल्म की शूटिंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग, जानिए क्या है मामला ?

सनी देओल के आने वाली फिल्में।

अगर सनी की फिल्मो की बात करे इससे पहले सनी ग़दर 2 में नज़र आये थे। इस फिल्म को दर्शको ने काफी पसंद किया था। फिल्म ने काफी कमाई की थी। सनी देओल की आने वाली फिल्मो की बात करे तो आगे आने वाले दिनों में वे आमिर खान प्रोडक्शंस की ‘लाहौर 1947’ और जेपी दत्ता की ‘बॉर्डर’ का सीक्वल ‘बॉर्डर 2′ में नज़र आएंगे।

- Advertisment -
Most Popular