भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान Rohit Sharma लगभग एक दशक के अंतराल के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करेंगे। मुंबई की टीम बृहस्पतिवार से यहां बीकेसी मैदान पर जम्मू-कश्मीर से भिड़ेगी तो सभी की निगाहें रोहित और उनके भारत के सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल पर होंगी। रोहित ने अपना पिछला रणजी ट्रॉफी मैच नवंबर 2015 में खेला था। तब भारतीय कप्तान उत्तर प्रदेश की टीम के खिलाफ मैदान पर उतरे थे।
रहाणे की कप्तानी में रोहित खेलेंगे रणजी मैच
रोहित हालांकि अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई की तरफ से खेलने के लिए तैयार हैं। मुंबई को अगले मैच में जम्मू कश्मीर की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा जो अभी एलीट ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर है। रोहित इस मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं। इस ग्रुप में बड़ौदा अभी शीर्ष पर काबिज है और मुंबई को रिकॉर्ड 43वीं बार चैंपियन बनने की अपनी उम्मीद को कायम रखने के लिए अगले दो मैच में दमदार प्रदर्शन करना होगा।
बीसीसीआई का सख्त आदेश
बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे के बाद सख्त रवैया अपनाते हुए किसी भी खिलाड़ी के फिट होने की स्थिति में घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया है। यही वजह है कि शीर्ष खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए खुद को उपलब्ध रखा है।
ये भी पढ़ें: Shubhman Gill को नहीं मिला प्लेइंग-11 में मौका, BCCI ने बताया आखिर क्या है कारण?