Bigg Boss 18 : बिग बॉस 18 के विनर का ताज करणवीर मेहरा ने अपने नाम किया। बिग्ग बॉस के फिनाले में 6 कॉन्टेस्ट पहुंचे थे जिसमे विवियन दसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह , चुम दरंग , करणवीर मेहरा , रजत दलाल। उनमें से करणवीर ने अपने नाम की बिग्ग बॉस 18 ट्रॉफी। फैंस की उम्मीदों के बाद भी रजत और विवियन को फिनाले की रेस से होना पड़ा बहार.
फिनाले की रेस में पहले ईशा बहार हुई उसके बाद चुम , अविनाश का सफर हुआ ख़तम बिग्ग बॉस फाइनल की रेस से। रजत दलाल भी टॉप 3 में ही अपना नाम बना सके. इन् चारो कंटेस्टेंट के रेस से बहार होने के बाद करणवीर , विवियन और रजत पहुंचे बिग्ग बॉस फाइनल की रेस में जिसमे रजत दलाल भी बिग्ग बॉस फाइनल की रेस से बहार हो गए।
करणवीर ने विवियन दसेना को हारने के बाद बिग्ग बॉस 18 के विनर का ताज अपने नाम किया। करणवीर को बिग्ग बॉस की ट्रॉफी के साथ साथ 50 लाख का cash money prize भी मिला है। करणवीर महरा रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के भी विनर रह चुके है।
बिग्ग बॉस शो जितने के बाद करणवीर ने अपने पहले इंटरव्यू में क्या कहा ?
मुझे शुरुआत से ही भरोसा था कि मैं ये शो जीत सकता हूं. मैंने अपनी मैनेजर से ये बात कही थी. जहां तक लोगों के तंज़ कसने की बात है तो इन सब का मुझ पर कोई असर नहीं होता. रही बात बॉडी शेमिंग की तो मैं इतना हैंडसम हूं कि इन चीज़ों पर मुझ पर असर नहीं होता. मैंने ये शो किया, इसे जीया और मैं खुश हूं कि लोगों ने मुझे प्यार दिया. साथ में मीडिया का भी शुक्रिया जिन्होंने मुझे जनता तक पहुंचाया.
ये भी पढ़ें : Saif Ali Khan Attacked: हमला करने वाले आरोपी की हुई पहचान, मुंबई पुलिस को मिले घुसपैठिए के विजुअल्स
करण को विनर बनता देख उनके फैंस काफी खुश है जबकि विवियन और रजत के फैंस हुए निराश। रजत के फैंस ने शो को स्क्रिप्टेड कहा और सोशल मीडिया से रजत के फैंस शो के होस्ट salman khan को भी खाफी ट्रॉल्लिंग कर रहे है यह भी सुनने में आया है की बिग्ग बॉस के रिजल्ट के बाद से jio cinema की रेटिंग भी गिर गयी है।