Saturday, January 18, 2025
MGU Meghalaya
HomeभारतChhattisgarh Police Transfer Posting: छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनाव से पहले 60...

Chhattisgarh Police Transfer Posting: छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनाव से पहले 60 अधिकारियों का ट्रांसफर

Chhattisgarh Police Transfer Posting: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों से पहले राज्य सरकार ने प्रशासनिक और पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। करीब 60 अधिकारियों, जिनमें अपर, संयुक्त और डिप्टी कलेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल हैं, का तबादला किया गया है।

पुलिस विभाग में दो वरिष्ठ अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। एडिशनल एसपी देवरात सिरमौर को पर्यटन विभाग और कृष्ण कुमार पटेल को परिवहन विभाग में तैनात किया गया है। इसके अलावा, स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी संजय मरकाम को उनके पद से हटा दिया गया है।

तबादलों की सूची के अनुसार, मंत्रालय में पदस्थ कई अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है, जो चुनावी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। इस बड़े प्रशासनिक बदलाव से चुनाव के दौरान सुशासन और निष्पक्षता सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है। देखे पूरी लिस्ट

 

1 0a431c821b 1

2 f102c9450d

3 9239cb4700

4 f4238c6d25

5 f55b3bd1d1

 

- Advertisment -
Most Popular